DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सोनू सूद को भाई क्यों बुलाती हैं ऐश्वर्या राय़

सोनू सूद को मुख्य पहचान फिल्म दबंग में छेदी सिंह के किरदार से मिली थी। इसके बाद उन्हें कई और फिल्मों में इसी तरह के रोल ऑफर हुए। इसके अलावा वे दक्षिण भारतीय सिनेमा के नियमित सदस्य रहे। हालाकि उन्हें इससे फैन फॉलोइंग नहीं मिली।

उन्हें असली प्रशंसा मिली कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान। लॉकडाउन में जब प्रवासी मजदूर पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। तब सोनू सूद ने अपने प्रयासों से लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा उठाया। उसके बाद से वे लगातार अपने कामों के लिए जाने जाते रहें हैं। जिसके चलते यह सोशल मीडिया और सामाजिक लोगों में छाए रहते हैं।

आइये अपने विषय पर लौटते हैं और जानते हैं कि ऐश्वर्या राय और सोनू सूद के बीच क्या कनेक्शन है। इस विषय को लेकर जब हमने सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बच्चन फैमिली में उनके फेवरेट स्टार अमिताभ सर हैं और उनके परिवार के प्रति उनका रिश्ता बहुत ही गहरा है।

यह भी पढ़ें अपने पिता की दर्दनाक मौत देखकर, संजय लीला भंसाली को आया था इस फिल्म का आइडिया

उन्होंने बताया कि बच्चन परिवार के सभी लोग बहुत अच्छे हैं, जब सेट पर मिलते हैं तो उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है। सेट पर काम करते हुए अमिताभ सर अपने लाइने बार-बार दोहराते हैं तथा अभिषेक जिसे हम सिनेमा मैं फिल्मों में देखते हैं, वे असल जिंदगी में वैसे ही हैं। सोनू ने बताया कि फिल्म “बुड्ढा होगा तेरा बाप” मैं अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनके पिता का रोल निभाया था। फिल्म “युवा” मैं अभिषेक उनके भाई का किरदार निभाया था, वही ऐश्वर्या ने फिल्म जोधा अकबर में बहन का किरदार निभाया।

यह भी पढ़ें आखिर धर्मेन्द्र ने क्यों दी थी शत्रुघ्न सिन्हा को शूट से पहले शराब पीने की सलाह

सोनू सूद ने बताया कि ऐश्वर्या राय सेट पर अपने काम को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं, सीन खत्म हो जाने के बाद ओपन बात करते हैं। वे कहती हैं कि आप को देखती हू तो आप मुझे अपने पापा की याद दिलाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय सोनू सूद को आज भी भाई साहब कहकर बुलाती है।

बच्चन परिवार से सोनू सूद का करीबी रिश्ता होने तथा जोधा अकबर में अपने किरदार की वजह से ऐश्वर्या आज भी सोनू सूद को भाई कहकर बुलाती हैं। वहीं सोनू सूद भी उनको बहन की तरह सम्मान देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qYJ9BM
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ