DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

मुख्‍तार अंसारी पर फिर चला योगी सरकार का डंडा, लखनऊ-मऊ में करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क

लखनऊबांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के नाम से लखनऊ में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को आजमगढ़ पुलिस ने रव‍िवार को कुर्क कर द‍िया। कुर्क की गई जमीन 194 वर्ग मीटर है और यह जमीन विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित है। जमीन पर पहले पेट्रोल पंप था। जमीन नजूल की है, जिसे अवैध रूप से खरीदा गया था। आजमगढ़ पुलिस ने तरवां थाने में मुख्तार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लखनऊ जिला प्रशासन से तहसीलदार सदर, तहसीलदार एलडीए, इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह और आजमगढ़ स्वाट टीम प्रभारी और मामले के विवेचक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। तीन करोड़ रुपये जमीन की कीमत कुर्क की गई जमीन की सर्किल रेट के अनुसार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। वहीं, सामान्य बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। कुर्क की गई जमीन का प्रशासक एडीएम और कस्टोडियन इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह को बनाया गया है। मऊ में भी हुआ ऐक्शन लखनऊ के अलावा मऊ में भी बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबी सुरेश सिंह और महमूद अहमद की मऊ में संपत्ति और वाहन रविवार को कुर्क कर लिए गए। इनकी कीमत दो करोड़ से ज्‍यादा है। सिटी मैजिस्‍ट्रेट त्रिभुवन कुमार की मौजूदगी में भीटी निवासी सुरेश सिंह की पत्‍नी ऊषा सिंह और भाभी प्रेमलता के नाम खरीदे गए मकान और दुकान को कुर्क किया गया। गाड़ियां भी की गईं कुर्क कुर्की से पहले मुनादी कराई गई। इसी तरह गैंगसटर ऐक्‍ट के तहत मुख्‍तार के करीबी मऊ शहर के हकीकतपुरा निवासी महमूद अहमद के चार वाहन कुर्क किए गए। कुर्क की गई संपत्तियां अपराध से अर्जित की गई थीं। इनका रिसीवर तहसीलदार सदर को नियुक्‍त किया गया है। सिटी मैजिस्‍ट्रेट ने बताया कि अभी और अपराधियों की अवैध संपत्ति चिह्नित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ