DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पीछे भाग रही है मोदी के विकास की गाड़ी, ब्रेक भी फेल... राहुल ने महंगाई पर कसा तंज

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर हमला किया है। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर मोदी सरकार की ही चर्चित उज्जवला योजना को भी निशाने पर लिया है। कांग्रेसी नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया हुआ है। दरअसल, मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण 42 फीसदी लोगों ने गैस चूल्हे में खाना बनाना छोड़ दिया है। लोग महंगे सिलेंडर नहीं खरीद रहे हैं। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में लोग वापस से चूल्हे में ही खाना बनाना शुरू कर दिए हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया है कि लगभग 42 फीसदी लोगों ने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। लोग वापस से चूल्हे पर ही खाना पकाना शुरू कर दिया गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं। गौरतलब है कि सरकार ने लकड़ी के कम उपयोग के लिए ही उज्जवला योजना शुरू की थी। करोड़ों लाभार्थियों ने इसका लाभ भी उठाया था। मोदी सरकार की ये क्रांतिकारी पहल थी जिसके बाद गांव-गांव तक गैस चूल्हा सिलेंडर पहुंच गया था। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को महंगाई पर आड़े हाथों लिया है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ