DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास मारे गए उग्रवादियों के पास से चाइनीज हथियार बरामद

नई दिल्ली शनिवार को मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले के बाद पूरे नॉर्थ-ईस्ट एरिया में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है। 6 असम राइफल्स (AR) के सैनिकों ने सोमवार सुबह अरुणाचल प्रदेश में तीन उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों के पास से जो हथियार बरामद हुए है उसमें एक चाइनीज वेपन भी है। मणिपुर में शनिवार को उग्रवादी संगठन पीएलए और एमएनपीएफ ने असम राइफल्स के काफिले में हमला किया था। जिसमें 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी और चार सैनिक शहीद हो गए। इस हमले में कर्नल त्रिपाठी की पत्नी और 8 साल के बेटे की भी मौत हो गई। पहली बार उग्रवादियों ने आर्मी ऑफिसर के परिवार को भी निशाना बनाया। जिससे आर्मी में ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। नॉर्थ ईस्ट के कई सामाजिक संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की। इन्हें इंडो-म्यांमार बॉर्डर के पास तिराप जिले में लाहू के पास मार गिराया गया। उग्रवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन कामोई और खोगला के बीच में हुआ जो भारत-म्यांमार बॉर्डर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। उग्रवादियों के पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए। जिनमें एक AK, एक MQ (चाइनीज मेड AK)और एक HK (जर्मन मेड AK) बरामद हुई।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ