DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पंचायत चुनाव में दिया वोट और हो गया बैंक अकाउंट खाली, वजह जान हिल जाएंगे

मुंगेरमुंगेर के वरिष्ठ अधिकारी उस समय हैरान रह गए, जब सोमवार को पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुछ मतदाताओं ने अपने बैंक खाते को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। शिकायत थी कि चड़ौन गांव में वोटिंग के समय बायोमेट्रिक के लिए अंगूठे का निशान देने और आधार नंबर जमा करने के बाद उनके बैंक खातों से पैसे निकाले गए। मतदान कर्मचारी ने किया फर्जीवाड़ा इस शिकायत के मिलने के बाद जिले की सदर एसडीओ खुशबु गुप्ता पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची और बायोमेट्रिक सिस्टम संचालक को हिरातस में ले लिया। पता चला कि ये सारा कांड उसी का किया-धरा था। एसडीओ के मुताबिक उन्हें कम से कम सात वोटरों से ये शिकायत मिली कि उनके बैंक खातों से वोटिंग के बाद पैसे निकाले जाने के मैसेज आए। इसके बाद ये सभी वोटर सन्न रह गए। आरोपी मतदान कर्मी ने कबूल किया जुर्म आरोपी मतदान कर्मचारी रवि कुमार सिंह ने पुलिस की पूछचाछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। रवि ने बताया कि उसने मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से मतदाताओं के बैंक खातों से पैसे निकाले हैं। रवि जिले में एक बैंक की सीएसपी का भी संचालक है। ऐसे कर रहा था वोटरों के बैंक खातों में खेल उसने खुलासा किया कि वो अपने साथ निर्वाचन विभाग की टैब और अंगूठे का निशान वाली बायोमेट्रिक के साथ अपनी मशीन भी ले गया था। वो वोटरों से पहले आयोग वाली मशीन पर अंगूठे का निशान ले रहा था और फिर बाद में बहाने से अपनी मशीन पर भी। इसके बाद वो मोबाइल एप के सहारे इन वोटरों का अकाउंट खाली कर रहा था। कई वोटरों के खातों से निकाले हजारों रुपये धांधली से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल किए जा रहे बायोमेट्रिक सिस्टम को संभालने के लिए रवि को मतदान केंद्र पर तैनात किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि अलग-अलग मतदाताओं के बैंक खातों से 36 हजार रुपये निकाले गए।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ