DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

चेन्नै की बाढ़ में कंधे पर उठाकर बचाने वाली यह 'बाहुबली' पुलिस इंस्पेक्टर कौन है, जानिए

आमतौर में देखा जा रहा है कि जहां भारी बारिश के बीच जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ पड़ा है वहीं एक महिला पु्लिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। ये पुलिस अधिकारी अपने कंधे पर एक आदमी को लादकर अस्पताल ले जा रही है। इस महिला अधिकारी की फुटेज देखकर हर कोई इनको सैल्यूट कर रहा है। महिला किस तरह वहां पर पानी के भीतर घुसकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Inspector E Rajeshwari Video Viral तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून के कारण एक अक्टूबर से अब तक सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है और 90 प्रमुख जलाशयों में से 53 जलाशयों में पानी 76 प्रतिशत भंडारण स्तर तक पहुंच गया है। इस अवधि में तमिलनाडु और पुडुचेरी में 38 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य स्तर 25 सेंटीमीटर से 51 प्रतिशत अधिक है। राजधानी चेन्नै की स्थिति भी नाजुक हो चुकी है।


Inspector E Rajeshwari Video Viral: कमर तक पानी में घुसकर, बेहोश शख्स को कंधे में लादकर ऑटो में लिटाया, पूरा देश सलाम कर रहा है इस 'बाहुबली' की

आमतौर में देखा जा रहा है कि जहां भारी बारिश के बीच जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ पड़ा है वहीं एक महिला पु्लिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। ये पुलिस अधिकारी अपने कंधे पर एक आदमी को लादकर अस्पताल ले जा रही है। इस महिला अधिकारी की फुटेज देखकर हर कोई इनको सैल्यूट कर रहा है। महिला किस तरह वहां पर पानी के भीतर घुसकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।



Salute: इस महिला पुलिस अधिकारी को सलाम
Salute: इस महिला पुलिस अधिकारी को सलाम

तमिलनाडु की एक महिला पुलिस अधिकारी ने यहां बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच एक कब्रिस्तान पर बेहोश हुए मजदूर को अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया।



कब्रिस्तान में काम करने वाले 28 वर्षीय मजदूर बेहोश पड़ा था
कब्रिस्तान में काम करने वाले 28 वर्षीय मजदूर बेहोश पड़ा था

पुलिस ने बताया कि टी पी चट्टीराम पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक कब्रिस्तान में काम करने वाले 28 वर्षीय मजदूर के परिसर में बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर राजेश्वरी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने गीले फर्श पर पड़े व्यक्ति को उठाया और उसे कंधे पर उठाकर सड़क तक लेकर गईं तथा एक ऑटोरिक्शा से नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।



इन्सपेक्टर ई राजेश्वरी की बहादुरी को हर शख्स कर रहा सैल्यूट
इन्सपेक्टर ई राजेश्वरी की बहादुरी को हर शख्स कर रहा सैल्यूट

इस घटना के बाद महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी (E. Rajeshwari) की बहादुरी का वीडियो वायरल हो गया। लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। इंस्पेक्टर राजेश्वरी अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में लगातार बाढ़ राहत अभियान चला रही हैं। लोगों का यही कहना कि यही समाज की असली रोल मॉडल हैं।



लोगों ने मरा समझकर पुलिस को दी थी सूचना
लोगों ने मरा समझकर पुलिस को दी थी सूचना

ये वीडियो चेन्नई के टीपी छत्रम इलाके के कब्रिस्तान का है। इसमें इंस्पेक्टर राजेश्वरी भारी बारिश के बीच एक शख्स को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। बताया गया है कि 28 साल का ये शख्स महिला पुलिस इंस्पेक्टर को बेहोशी की हालत में मिला। उसकी खराब हालत देख राजेश्वरी ने मानवीय धर्म निभाया। आज इस पुलिस अधिकारी को हर शख्स सलाम कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं कि अगर ऐसे ही हर पुलिस वाला अपना फर्ज निभाए तो समाज कितना अच्छा बन जाए।



e rajeswari
e rajeswari


Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ