DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बादल रहेंगे पर बरसेंगे नहीं, दिल्‍ली वालों को अभी और झेलनी पड़ेगी जहरीली हवा और धुंध

नई दिल्‍ली राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों की हवा अब भी 'बेहद खराब' है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे दिल्‍ली का औसत एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 355 था। ऊपर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्‍यवाणी की है कि अगले कुछ दिन धुंध छाई रहेगी, तापमान गिरेगा। हालांकि IMD के अनुसार, नवंबर में शीत लहर चलने की संभावना नहीं है मगर बादल जरूर छाए रहेंगे। 21 नवंबर से बादल छंट जाएंगे और आसमान साफ हो जाएगा। हवाओं की रफ्तार बढ़कर 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाएगी। 24 नवंबर से हवाओं में फिर कमी आएगी। जिसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। छाए रहेंगे बादल, लेकिन बरसेंगे नहीं!पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं। शनिवार को भी बादल देखने को मिलेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। इसकी वजह यह है कि सर्दियों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय नहीं हो रहे हैं। नवंबर के महीने में सामान्य तौर पर 5.6 एमएम बारिश होती है। यह बारिश तेज नहीं लेकिन बूंदाबांदी वाली होती है। नवंबर के दौरान एक से तीन दिनों तक बारिश का दर्ज होना सामान्य माना जाता है। बारिश की वजह से प्रदूषण धुल जाता है और बारिश के तुरंत बाद सर्दी और कोहरा दोनों बढ़ जाते हैं। यही वजह है कि नवंबर की बारिश को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन इस बार 19 दिन बीत जाने के बावजूद बारिश नहीं हुई है। 25 नवंबर तक बारिश की संभावना भी नहीं है। क्‍यों दिल्‍ली में इस बार नहीं हुई बारिश?स्काईमेट के अनुसार, हिमालय और राजस्थान के उपर कम दबाव क्षेत्र के नहीं बनने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता की कमी की वजह से इस बार बारिश दूर है। अभी करीब एक हफ्ते तक मौसम शुष्क ही रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार भी 25 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 2 दिन प्रदूषण से मिलेगी बड़ी राहतनवंबर में पहली बार प्रदूषण का स्तर 300 के नीचे आने की संभावना तमाम एजेंसियों ने जताई है। 21 से 23 नवंबर के बीच हवाओं की स्पीड काफी अच्छी रहेगी, जिससे प्रदूषण में यह कमी आएगी। यह राहत महज दो से तीन दिनों के लिए ही होगी। इसके बाद प्रदूषण फिर बढ़ जाएगा। SAFAR के अनुसार, राजधानी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। पराली का प्रदूषण अब राजधानी में न के बराबर है। हवाएं नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट दिशा की तरफ से आ रही हैं। इनमें पराली का धुआं नहीं है। हालांकि इस समय भी स्थानीय स्तर पर हवाएं कमजोर हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ