DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

दिल्ली में खुलीं शराब की दुकानें, पहले दिन लोग खाली हाथ, जानें कहां कैसा हाल

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को नई आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) के तहत शराब की दुकानों (Delhi Liquor Shop) के खुलने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि, पहले दिन तो कई दुकानें तो खुली ही नहीं और जो दुकानें खुलीं वहां लोगों को अपने मनपसंद ब्रैंड की शराब नहीं मिली। पहले दिन लोगों को खाली हाथ ही रहना पड़ा। दुकानें खुलने के बावजूद भी लोगों को ड्राई डे जैसा ही अनुभव रहा। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने नई शराब नीति के तहत दिल्ली में शराब की 849 दुकानें खोलने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली में शराब की 600 दुकानें/ठेके ते जो मंगलवार को बंद हो गए। आइए जानते हैं कि नई आबकारी नीति के बाद राजधानी दिल्ली में पहले दिन का हाल..
  1. कहां कितनी दुकानें खुलीं?राजधानी दिल्ली में बुधवार को कितनी शराब की दुकानें खुलीं इसकी ठीक-ठीक जानकारी एक्साइज विभाग के पास भी नहीं थी।
  2. पहले दिन कहां कैसा हाल?नई आबकारी नीति के तहत राजधानी दिल्ली के कई इलाके में दुकानें तो खुलीं लेकिन वहां शराब या बीयर नहीं थे। यानी दुकानें तो खुली थीं लेकिन लोगों के लिए यह ड्राई डे जैसा ही था।
  3. कितनी महंगी हुई शराब?दिल्ली के कर्मपुरा और सुभाष नगर जैसे इलाकों के लोगों ने बताया कि अभी कई दुकानों में शराब आई ही नहीं है तो कीमत का अंदाज अभी नहीं लगा सकते हैं। हालांकि, नई आबकारी नीति के तहत राजधानी में शराब 9-10 फीसदी महंगी हो गई है।
  4. दुकानों पर कितनी है तैयारी?दिल्ली के कई इलाकों में दुकानों के आगे बोर्ड लगा था कि शराब और बीयर सब खत्म है। यही नहीं, कई दुकानें तो अभी पूरी तरह बनकर तैयार ही नहीं हुई है। यानी वहां तैयारियां अभी चल ही रही हैं।
  5. कितनी दुकानों को लाइसेंस, कितने ब्रैंड हुए रजिस्टर्ड?एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 350 दुकानों को प्रोविजनल लाइसेंस दिया गया है और 206 ब्रैंड को रजिस्टर्ड किया गया है। इसके अलावा 10 होलसेल लाइसेंस जारी किया गया है।
  6. शराब की दुकानों का कहां हो रहा है विरोध?दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानें आराम से खुल रही हैं लेकिन रोहिणी इलाके में RWA ने शराब की दुकानें खुलने का विरोध किया है। रोहिणी बी ब्लॉक के RWA अध्यक्ष महावीर सिंह दहिया ने कहा इस इलाके में अस्पताल, स्कूल और धार्मिक संस्थान है। ऐसी जगहों पर शराब की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। वहीं, जनकपुरी के रेसिडेंसियल इलाके शराब की दुकान खुलने पर दिल्ली की एक अदालत ने रोक बरकरार रखा है।
  7. बीजेपी, कांग्रेस क्यों कर रही है विरोध?विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध किया है। दोनों दलों ने अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया है।
  8. कब से कब तक खुलेंगी शराब की दुकानेंदुकानों में सीसीटीवी कैमरे और एयर कंडीशनर (AC) लगे होंगे। साथ ही, पांच सुपर प्रीमियम स्टोर भी खोले जाएंगे जिनके लिए कम-से-कम 2,500 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी। दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ