DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

श्रीनगर-शारजाह फ्लाइट के लिए भारत ने की पाकिस्तान से बात, रोक दिया था रास्ता

नई दिल्ली भारतीय एयरलाइन को कश्मीर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ानों का परिचालन करने में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र करने उपयोग करने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद भारत ने राजनयिक माध्यम से पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वो गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह (Srinagar to sharjah flight) उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दे। भारत की ओर से कहा गया है कि लोगों ने इसके लिए टिकट बुक कर लिए हैं। अगर पाकिस्तान (Pakistan Denied Use Air Space) ने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से मना कर दिया उन यात्रियों को परेशानी होगी। पाकिस्तान ने नहीं दी थी अनुमतिपाकिस्तान ने मंगलवार को श्रीनगर-शारजाह की उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद प्लेन को एक लंबा मार्ग लेने और संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंचने के लिए गुजरात के ऊपर से उड़ान भरने के लिए मजबूर होना पड़ा था। गो फर्स्ट, जिसे पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था। गो फर्स्ट 23 अक्टूबर से श्रीनगर और शारजाह के बीच सीधी उड़ानें शुरू की थीं और इस सेवा का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने घाटी की अपनी यात्रा के दौरान किया था। गो फर्स्ट की हवाई सेवापाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक भारतीय एयरलाइन को कश्मीर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ानों का परिचालन करने में अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। भारत में अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने मंगलवार को गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते उसे लंबे वायु मार्ग का विकल्प चुनना पड़ा। यह उड़ान गुजरात होते हुए संयुक्त अरब अमीरात में अपने गंतव्य तक पहुंची। उल्लेखनीय है कि गो फर्स्ट को पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था। विदेश मंत्रालय ने उठाया मुद्दाविदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसीम इफ्तिखार अहमद से बृहस्पतिवार को यहां साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में सवाल किया गया कि जब पाकिस्तान ने इन (श्रीनगर-शारजाह) उड़ानों की इजाजत दी थी तो क्या विदेश कार्यालय से पूछा गया था और इस अनुमति को कब रद्द कर किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) के पास तकनीकी विवरण होगा। कुछ ही दिन पहले शुरू हुई थी सेवाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीर यात्रा के दौरान 500 अरब रुपये की विकास योजना की घोषणा करने के सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि कथित निवेश और विकास परियोजनाएं भारत द्वारा कथित मानवाधिकार उल्लंघनों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। कश्मीर में बुनियादी ढांचे और अन्य परियोजनाओं में यूएई के प्रस्तावित निवेश के बारे में पूछे जाने पर, प्रवक्ता ने कहा, "हम अपने दोस्तों को जानकारी देना जारी रखे हुए हैं और उनके संपर्क में हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के महत्व को अहमियत देता है और इसे जल्द से जल्द फिर से खोलने का समर्थन करता है। 'हमें उम्मीद है कि भारत सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा।' करतारपुर गलियारे से श्रद्धालुओं की आवाजाही मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण बंद है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ