DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

यूपी विधानसभा चुनाव में महिला सुरक्षा को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाएगी बीजेपी

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। बीजेपी का महिला मोर्चा इसके लिए कई कार्यक्रमों की योजना बना रहा है। यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर जहां विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर है, वहीं बीजेपी का मानना है कि योगी राज में यूपी में कानून व्यवस्था सुधरी है और महिलाएं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं। की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने एनबीटी से बात करते हुए कहा कि हम यूपी में महिलाओं से सुरक्षा को लेकर बात करेंगे। इस पर चर्चा करेंगे कि किस तरह बदलाव आया है और महिलाओं को सुरक्षा ही नहीं मिली बल्कि सरकार में और बीजेपी में पहचान भी मिली है। बीजेपी महिला मोर्चा हर चुनावी राज्य के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहा है। यूपी में 14 नवंबर से कमल शक्ति संवाद शुरू करने की तैयारी है। बीजेपी ने यूपी में 9 जगह तय की है जहां यह कमल शक्ति संवाद होगा। शुरुआत 14 नवंबर को झांसी से होगी। इसके बाद मुरादाबाद, कानपुर, आगरा, शाहजहांपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी यह संवाद कार्यक्रम होना है। हर कार्यक्रम में करीब 2 हजार महिलाएं होंगी और बीजेपी की एक महिला केंद्रीय मंत्री इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगी। बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी राज्य में हर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की स्कीम के महिला लाभार्थियों से भी बात करेगा। हर विधानसभा में कम-से-कम पांच हजार महिला लाभार्थियों से संवाद करने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी में हर जिले में कॉल सेंटर बनाए जाएंगे जिसके जरिए महिला मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा। किसी भी महिला को अगर किसी स्कीम के बारे में जानकारी या मदद चाहिए तो वह कॉल सेंटर से जानकारी ले सकती है। बातचीत के दौरान महिलाओं से फीडबैक भी लिया जाएगा। पंजाब में कृषि सेक्टर से जुड़ी महिलाओं को टारगेट किया जाएगा। बीजेपी महिला मोर्चा यहां यहां खेतों की मालकिन के साथ ही खेतों में मजदूरी करने वाली महिलाओं से भी बात करेगा। किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने की केंद्र की स्कीम की बात भी होगी। गोवा में ज्यादातर महिलाएं पढ़ी लिखी हैं तो वहां स्टॉर्ट अप की बात की जाएगी। सेल्फ हेल्प ग्रुप से भी चर्चा होगी। मणिपुर में इस पर बात होगी कि किस तरह वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है इसका फायदा विकास के लिए मिला है, पर्यटन बढ़ा है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ