DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

कभी लाखों की भीड़ को भाषण से बांध देने वाले आडवाणी अब रहते हैं खामोश, मोदी से मुलाकात में बस यह एक शब्द बोले

नई दिल्ली कभी आपने भाषण से लोगों की भीड़ को बांधे रखने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी आजकल बहुत कम बोलते हैं। 1990 की रथ यात्रा वाले आडवाणी अब शांत श्रोता बन चुके हैं। 94 साल की उम्र का एक असर यह भी है। पीएम मोदी जब सोमवार को आडवाणी को जन्मदिन के बधाई देने उनके घर पहुंचे तो लंबे समय बाद लोगों ने आडवाणी को देखा। पीएम जब मार्गदर्शक आडवाणी का हाथ थामे आगे बढ़ रहे थे उस समय दिग्गज नेता पर उम्र का असर साफ दिखाई दे रहा था। कभी फायरब्रांड नेता रहे आडवाणी सफेद कुर्ते और नीली नेहरू जैकेट में बिल्कुल ही सौम्य नजर आ रहे थे। अब ज्यादातर मौकों पर चुप ही रहते हैं हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ सालों से आडवाणी बेहद कम बोल रहे हैं। ज्यादातर मौकों पर वे चुप ही रहते हैं। इससे पहले रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वह वर्चुअली शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक यहां भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। बस एक शब्द बोले आडवाणी- धन्यवादउपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सोमवार सुबह आडवाणी के घर पहुंचे और उनकी पसंद का चॉकलेट केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी। PM मोदी उनके साथ करीब आधे घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों के दो-तीन किस्से सुनाए। PM की किस्सागोई के दौरान आडवाणी चुप रहे। इस दौरान उनके हावभाव से हालांकि यह साफ दिख रहा था कि वे उन्हें वो मौके याद हैं। अंत में उन्होंने सिर्फ एक शब्द बोला- धन्यवाद। 2014-2019 के बीच लोकसभा में महज 5 बार बोलेआडवाणी 16वीं लोकसभा, यानी 2014-2019 के कामकाजी 321 दिनों में 296 दिन संसद में मौजूद रहे। इस दौरान वे ज्यादातर चुप ही रहे। महज 5 बार बोले। वहीं साल 2009 से 2014 के बीच आडवाणी ने 42 बहसों में हिस्सा लिया। करीब 36,000 शब्द बोले। राम मंदिर मुद्दे पर बोले थे राम मंदिर के शिलान्यास से पहले जारी किया था वीडियो मैसेजसाल 2019 में 9 नवंबर को अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आडवाणी ने कहा था- यह 'पूर्णता के क्षण' हैं। यह बेहद छोटा बयान था, लेकिन 4 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के ठीक एक दिन पहले आडवाणी ने विडियो मैसेज जारी कर इसे ऐतिहासिक बताया था।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ