DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

भारत में जल्द ही आने वाली है कोरोना के इलाज वाली गोली, जानें किस तरह के लक्षणों पर होगी कारगर

नई दिल्ली देश में जल्द ही कोरोना महामारी के इलाज में देश में बनी एंटी वायरल गोली मिलने लगेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही दिनों में हल्के से मध्यम लक्षण वाले COVID-19 रोगियों के उपचार के लिए मर्क की एंटीवायरल गोली मोलनुपिरवीर के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी जा सकती है। इस दवा का उत्पादन मर्क कंपनी कर रही है। हल्के से मध्यम लक्षण वालों का इलाजएनडीटीवी की रिपोर्ट के अुसार कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप के चेयरमैन और सीएसआईआर के अध्यक्ष डॉ. राम विश्वकर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि मोलनुपिरवीर हमारे लिए जल्द ही उपलब्ध होगी। यह एंटी कोविड गोली हल्के से मध्यम लक्षण वाले COVID-19 रोगियों के इलाज में कारगर साबित होगी। फाइजर की पैक्सलोविड पर भी कामरिपोर्ट में डॉ. विश्वकर्मा के हवाले से बताया गया कि कोरोना के इलाज में एक और गोली फाइजर की पैक्सलोविड पर भी काम चल रहा है। इसमें कुछ और समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि दो दवाएं आने से काफी फर्क पड़ेगा। डॉ. विश्वकर्मा के अनुसार जब दुनिया महामारी को खत्म करने की तरफ बढ़ रही है, तो ऐसे में ये दवा टीकाकरण से अधिक महत्वपूर्ण साबित होगी। वायरस के ताबूत में अंतिम कीलडॉ. विश्वकर्मा ने दवाओं को "विज्ञान की तरफ से वायरस के ताबूत में अंतिम कील" बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोलनुपिरवीर हमारे लिए जल्द ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पांच कंपनियां दवा निर्माता के साथ काम रही हैं। डॉ. विश्वकर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी दिन हमें इसके उपयोग की मंजूरी मिल जाएगी। इससे पहले ब्रिटेन में इसके उपयोग को अनुमति दी गई थी। डॉ. विश्वकर्मा के अनुसार मौजूदा स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले एक महीने के भीतर मर्क की दवा के लिए अनुमति देने पर निर्णय हो सकता है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ