DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

मैंने कभी नहीं कहा ISIS और हिंदुत्व एक जैसे हैं, विवाद पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई

नई दिल्ली/संभल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर विवाद पर सफाई दी है। सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि वे एक जैसे हैं (ISIS और हिंदुत्व)। मैंने यह भी कहा है कि आईएसआईएस और बोको हराम इस्लाम धर्म का दुरुपयोग करते हैं लेकिन किसी इस्लामी अनुयायी ने इसका विरोध नहीं किया। किसी ने नहीं कहा कि मैं उनके धर्म की छवि खराब कर रहा हूं। हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश सलमान खुर्शीद ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे हिंदू धर्म के दुश्मन हैं और डरते हैं कि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी। कांग्रेस नेता शनिवार को यहां पांच दिवसीय कल्कि महोत्‍सव के समापन समारोह में पहुंचे थे। इससे पहले सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्‍या: नेशनहुड इन आवर टाइम्‍स' में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को खूब विवाद खड़ा हो गया था। क्या लिखा था सलमान खुर्शीद ने'द सैफ्रन स्काई' चैप्टर में पेज नंबर 113 पर खुर्शीद लिखते हैं, 'साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।' उन्होंने दावा किया है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जाता है। चुनावी रैलियों में इसका जिक्र होता है। बीजेपी ने कहा- हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जालभाजपा ने इसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्षी दल एक मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुन रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से 'हिंदुओं की भावनाओं और हिंदुत्व' को अपमानित करने वाले खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में पुस्तक के एक पैराग्राफ को रेखांकित करते हुए कहा, 'कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने अपनी नयी पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे जिहादी इस्लामिक समूहों से की है। उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है जिसकी पार्टी ने अल्पसंख्यक मतों के लिए और इस्लामिक जिहादियों से तुलना करने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द का इजाद किया।'
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ