DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला 'ISIS कश्‍मीर' क्या है, जानिए

नई दिल्‍ली पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया है। शिकायत के बाद दिल्‍ली पुलिस ने गंभीर के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, गंभीर को एक धमकी भरा ईमेल आया जो कथित रूप से ISIS कश्‍मीर की ओर से भेजा गया था। डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। गंभीर को भेजे गए ईमेल में क्‍या है?सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट के डीसीपी को भेजी गई शिकायत में गंभीर ने वह ईमेल भी अटैच किया है। उनका कहना है कि मंगलवार रात 9..32 बजे सांसद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ISIS कश्‍मीर का एक मेल आया। इसमें गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। गंभीर ने दिल्‍ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है। क्‍या है ISIS कश्‍मीर?जम्‍मू और कश्‍मीर में इस्‍लामिक स्‍टेट की मौजूदगी नई नहीं है। ISIS से जुड़ाव रखने वाले कई संगठन उसके नाम का इस्‍तेमाल करते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ISIS के कई मॉड्यूल्‍स को J&K में खत्‍म किया गया है। ISIS के नाम पर कई धड़े हैं जो अलग-अलग ऑपरेट करते हैं। ISIS J&K, ISIS वॉयस ऑफ हिंद, ISIS खोरासान जैसे कई संगठनों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऐक्‍शन लिया है। या उससे मिलते-जुलते या जुड़ाव रखने वाले सभी संगठनों पर UAPA के तहत बैन है। नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि भारत में ISIS के कैडर ने दुनियाभर के ISIS आतंकियों के साथ मिलकर एक नेटवर्क तैयार कर लिया है। जुलाई में खुफिया एजेंसियों ने फोड़ा था भांडापिछले महीने श्रीनगर में स्‍ट्रीट वेंडर पर जो आतंकी हमला हुआ था, ISIS ने उसकी जिम्‍मेदारी ली थी। इसी साल जुलाई में NIA, IB और R&AW ने मिलकर एक ISIS मॉडयूल का भांडाफोड़ किया था। खुफिया एजेंसियों ने उसी महीने ISIS के कश्‍मीर में संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक कासिम खोरासानी और उसके दो साथियों को पकड़ा था। कासिम जम्‍मू और कश्‍मीर में ISIS के लिए भर्तियां कर रहा था।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ