DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'मोदी सरकार में पेशेवर, गैर-पक्षपाती और योग्‍य होना पाप है', राज्‍यसभा महासचिव को हटाने पर भड़के कांग्रेस MP जयराम रमेश

नई दिल्‍ली केंद्र सरकार ने राज्यसभा महासचिव के पद से डॉ पीपीके रामाचार्युलु को हटा दिया है। महज 10 हफ्ते पहले ही उनकी नियुक्ति की गई थी। डॉ रामाचार्युलु की जगह सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍सेज (CBDT) के पूर्व चेयरमैन पीसी मोदी उच्‍च सदन के अगले महासचिव होंगे। राज्‍यसभा के इतिहास में यह दुर्लभ मौका है जब भारतीय राजस्‍व सेवा (IRS) के किसी अधिकारी को महासचिव बनाया गया हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार के इस फैसले की तीखी आलोचना की है। रमेश ने एक ट्वीट में कहा कि उन्‍हें इस फैसले से हैरानी नहीं हुई। उन्‍होंने लिखा, 'डॉ पीपीके रामाचार्युलु एक बेहतरीन पेशेवर, गैर-पक्षपाती और पद के लिए पूरी तरह से योग्य हैं- मोदी सरकार में यह तीन घातक पाप हैं।' आमतौर पर यह पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) या संसदीय सचिवालय के वरिष्‍ठ अधिकारी संभालते आए हैं। सरकार ने रामाचार्युलु को हटाने की कोई वजह नहीं बताई है। राज्‍यसभा चेयरमैन के सलाहकार होंगे रामाचार्युलुपीसी मोदी शुक्रवार को कार्यभार संभाल सकते हैं। 1982 बैच के IRS अधिकारी मोदी को अगस्‍त 2019 से CBDT चेयरमैन के रूप में तीन बार एक्‍सटेंशन दिया जा चुका है। रामाचार्युलु की नियुक्ति 1 सितंबर को राज्‍यसभा के महासचिव पद पर की गई थी। उन्‍हें अब चेयरमैन का सलाहकार बना दिया गया है। महासचिव के जिम्‍मे सदन का सचिवालय होता है और वह सदन चलाने में अध्‍यक्ष का दाहिना हाथ होते हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ