DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'विजयी भवः'.. PM मोदी के प्रस्तावक ने अखिलेश को दिया आशीर्वाद

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी चुनावी मौसम में एक बयान, एक मुलाकात राजनैतिक आसमान का रंग बदल देते हैं। कौन सा राजनेता किस से मुलाकात करता है, क्या बात करता है, इस पर कयासों के बाजार गर्म होने लगते हैं। ऐसी ही एक मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाशराजभर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्‍ताव रहे पद्मश्री पंडित छन्नू लाल मिश्र से हुई । मुलाकात की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई राजनैतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में पंडित छन्नू लाल मिश्रा की बेटी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पंडित जी ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अस्पताल के खिलाफ जिला प्रशासन ने जांच कमेटी भी बनाई थी और सीएम योगी ने खुद पंडित जी से मुलाकात कर संवेदना भी जताई थी । कोरोना में हुई थी बेटी की मौत, मीडिया से लगाई थी न्याय की गुहार कोरोना की दूसरी लहर में पंडित छन्नू लाल मिश्र की बेटी की मौत एक प्राइवेट अस्पताल में हो गई थी। बेटी की मौत पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉल के ज़रिए अपनी संवेदना भी व्यक्त की थी। लेकिन दो दिनों बाद ही पंडित जी ने मीडिया में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इलाज़ में लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन ने जांच कमेटी भी बनाई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई थी। मामला बढ़ता देख वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी ने भी पंडित छन्नूलाल मिश्र से सर्किट हॉउस में मुलाकात की थी। पंडित जी ने अखिलेश को दिया 'विजयी भव' का आशीर्वाद पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी नम्रता मिश्रा ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि बेंगलुरु जाने के क्रम में अखिलेश यादव से एयरपोर्ट पर पिताजी की मुलाकात हुई थी। आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने दीदी की मौत से संबंधित जानकारी ली और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही चुनावों के लिए अखिलेश यादव ने पंडित जी से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद पंडित जी ने अखिलेश यादव को 'विजयी भवः' कहकर आशीर्वाद भी दिया। पंडित छन्नू लाल मिश्र की बेटी की मौत पर एक दूसरी जांच कमेटी भी गठित की गई है, जिसका अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ