DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'कब होगी कार्रवाई?' अब TET पेपर लीक पर वरुण गांधी का अपनी ही सरकार पर निशाना

लखनऊ उत्तर प्रदेश टीईटी पेपर लीक मामले में एक बार फिर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सरकार को निशाने पर लिया है। ट्विटर के माध्यम से वरुण गांधी ने कहा कि शिक्षा माफियाओं पर सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वरुण गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो बीते कई रोज से काफी वायरल है। इसमें टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान एक राजमिस्त्री कह रहा है कि उसे सरकार से शिक्षा चाहिए। शिक्षा होगी तो रोटी-कपड़ा वह छीन लेगा। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूखदार हैं, इनपर कार्रवाई कब होगी?' टीईटी पेपर लीक मामले में 23 गिरफ्तार गौरतलब है कि रविवार को यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने पर इसे निरस्त कर दिया। इससे 21 लाख युवाओं को परेशानी झेलनी पड़ी है। यूपी सरकार ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है और अब तक करीब 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक करने वाले सॉल्वर गैंग पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बार-बार निशाना साध रहे हैं वरुण गांधीवहीं बात करें वरुण गांधी तो पिछले कई रोज से वह अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर वह कई बार अपनी ही सरकार को कटघरे में कर चुके हैं। मोदी सरकार के कृषि कानून वापसी के ऐलान का वरुण गांधी ने स्वागत किया था। उन्होंने एमएसपी पर कानून के साथ किसानों के दूसरे मुद्दे सुलझाने की मांग की थी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ