DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

मिशन 2024: अब ममता-कांग्रेस में खुली जंग, हर मोर्च पर वार करेगी कांग्रेस

नई दिल्‍ली तृणमूल कांग्रेस के दांवपेचों से आजिज का चुकी कांग्रेस अब पलटवार के मूड में है। पिछले कुछ महीनों में अपने कई नेताओं को गंवा चुकी कांग्रेस ने ममता बनर्जी की पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को दिया गया ममता का बयानइसका पलटवार का ट्रिगर पॉइंट बना। मुंबई में एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने के बाद, ममता ने कहा था कि 'कोई यूपीए नहीं है।' अब सोनिया गांधी के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस ने कहा है कि 'ऐसा बयान देने वालों को आत्ममंथन करना चाहिए।' सूत्रों के हवाले से न्‍यूज एजेंसी ANI ने कहा कि ममता पर हमला बोलने का फैसला बुधवार रात हुई बैठक में लिया गया। 'बुधवार देर रात को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हुई जिसमें यह तय किया गया कि पार्टी अब ममता के खिलाफ बड़े हमले करेंगे।' 2024 की तैयारियों में कांग्रेस को इग्‍नोर कर रही TMCतृणमूल कांग्रेस की तैयारी 2024 आम चुनावों के मद्देनजर है। वह 'एक जैसी सोची वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करना चाहती है। हाल ही में ममता दिल्‍ली आई थीं, फिर मुंबई गईं। विभिन्‍न दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की मगर सोनिया गांधी से नहीं मिलीं। इसी साल जुलाई में जब ममता दिल्‍ली आई थीं तो वह सोनिया और राहुल गांधी से मिली थीं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष की हर बैठक से TMC नेता नदारद रहे हैं। यहां तक कि 12 राज्‍यसभा सदस्‍यों के निलंबन को लेकर भी TMC और कांग्रेस में दूरी साफ नजर आई। अब दोनों दलों के बीच एक-दूसरे पर हमलों का सिलसिला शुरू हो गया है। ममता बनर्जी ने कल क्‍या कहा?बुधवार को ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि अब यूपीए जैसी कोई चीज नहीं रही। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को सुझाव दिया था कि विपक्ष रणनीति बनाने के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया जाए। इसमें सिविल सोसाइटी की प्रमुख हस्तियां शामिल हों, लेकिन अफसोस इस बात का है कि यह योजना नहीं बनी। इसे अमल में लाना जरूरी नहीं समझा गया। ममता ने कहा कि चल रहे फासीवाद के खिलाफ किसी की लड़ाई के रूप में एक मजबूत वैकल्पिक रास्ता बनाया जाना चाहिए। ममता ने कहा कि अगर सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आ जाते हैं तो बीजेपी को हराना आसान होगा। 'कोई कुछ न करे, विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा'ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ ना करे और सिर्फ विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा? दीदी ने इशारों ही इशारों में कहा कि अगर आप फील्ड में नहीं रहेंगे तो बीजेपी आप को बोल्ड कर देगी। फील्ड में रहेंगे तो बीजेपी हार जाएगी। ममता से जब यह पूछा गया कि आखिर आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही हैं? तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमें यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। ममता ने कहा कि बंगाल बहुत ही शांतिप्रिय राज्य है लेकिन यहां रोज एक विडियो सर्कुलेट किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल से आती हूं। जब तक जिंदा हैं तब तक लड़ते रहेंगे। कांग्रेस का पलटवार, बोली- हमारे बिना कुछ न होगाममता ने बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी भारतीय राजनीति की सच्चाई और वास्तविकता पता है। यह सोचना कि कांग्रेस के साथ बिना बीजेपी को हराया जा सकता है, यह एक सपने की तरह है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पवार और ममता की मुलाकात को कांग्रेस को कमजोर करने की 'सोची-समझी साजिश' करार दिया। उन्‍होंने कहा कि TMC चीफ 'बीजेपी की ऑक्सिजन सप्‍लायर बन गई हैं।' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस के बिना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) एक ऐसे शरीर की तरह होगा जिसमें आत्मा नहीं हो। उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के बगैर संप्रग बिना आत्मा के शरीर की तरह होगा। यह समय विपक्षी एकजुटता दिखाने का है।' ऐसे बयानों से जनता उदास होती है: गोगोईIANS से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जो दल या नेता आज विपक्षी बंटवारे की बात करते हैं,उनको यह आत्ममंथन करना चाहिए कि ऐसी बातों से देश की जनता उदास होती है क्योंकि देश की जनता विपक्षी एकता चाहती है। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह के बयानों से बचा जाएगा क्योंकि कांग्रेस हमेशा से ही विपक्षी एकता की बात करती रही है और करती रहेगी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ