DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पीएम मोदी ने नाश्ते पर उत्तर प्रदेश के 36 बीजेपी सांसदों से की मुलाकात, नदारद रहे अजय मिश्र

नई दिल्ली लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से इस्तीफे की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कई बीजेपी सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात की। हालांकि, प्रधानमंत्री ने क्या इसी मुद्दे पर यूपी सांसदों के साथ बैठक की थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पीएम के साथ बैठक में सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा मौजूद नहीं थे। लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। गैर-राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा? सूत्रों ने बताया कि पीएम ने सांसदों से राजनीति से हटकर कई मुद्दों पर चर्चा की। उनके मुताबिक, इस मीटिंग में प्रधानमंत्री ने सांसदों से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं राजनीति से इतर लोगों के साथ अधिक जुड़ने की सलाह दी। पीएम दो अलग-अलग समूहों में पार्टी के 36 सांसदों से मिले। सूत्रों ने बताया कि बैठक में 36 सांसदों के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी शिरकत की। सूत्रों ने कहा कि यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने ज्यादातर गैर-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की और यह एक अनौपचारिक बैठक थी। बीजेपी सांसदों के साथ यह चौथी मुलाकात सूत्रों ने बताया कि सांसदों ने काशी विश्वनाथ गलियारे के निर्माण के लिए मोदी की सराहना की और गलियारे के निर्माण में जुटे श्रमिकों के साथ प्रधानमंत्री के दोपहर का भोजन करने का विशेष उल्लेख किया। सांसदों ने कहा कि विशेषकर उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कदम को खूब सराहा। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा सांसदों के विभिन्न समूहों के साथ प्रधानमंत्री की यह चौथी मुलाकात थी। वह अब तक पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी राज्यों और मध्य प्रदेश के सांसदों से मिल चुके हैं। अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर गतिरोध जारी उधर, लखीमपुर खीरी मामले में संसद के मौजूदा सत्र के 15वें दिन भी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहा। शुक्रवार को सदन का कामकाज शुरू होते ही विपक्ष इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगा। हंगामा थमता न देख पहले सदन को दो बजे तक के लिए और फिर दो बजे के बाद कुछ देर के कामकाज के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ