DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

नारायण राणे के बेटे नितेश राणे की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या के प्रयास का है आरोप,अग्रिम जमानत याचिका खारिज

मुंबई महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक सत्र अदालत ने हत्या के कथित प्रयास के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे की अग्रिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। नितेश राणे सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से विधायक हैं और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। नितेश ने संतोष परब (44) नामक एक व्यक्ति पर कथित हमले के मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। नितेश ने अपनी याचिका में दावा किया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने अदालत के समक्ष तर्क दिया कि पुलिस ने यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत एकत्र किए हैं कि हमले के पीछे नितेश राणे थे। गुमशुदा हुए नितेश राणे बीजेपी विधायक नितेश राणे के अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद शिवसेना कोंकण इलाके में जमकर पटाखे फोड़े। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में नितेश राणे को लेकर उनके विरोधियों ने पोस्टर्स भी लगवाए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा गया है कि नितेश राणे खो गए हैं। इन्हें ढूंढ कर लाने वालों को इनाम में मुर्गी दी जाएगी। यह पोस्टर किसने लगाए हैं इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ