DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पहले शशि थरूर अब नीतीश कुमार... जब महिला माननीयों पर टिप्पणी पर फंसे ये नेता

महिलाओं पर नेताओं के बिगड़े बोल की लिस्ट बनाई जाए तो यह इतनी लंबी होगी कि नामुमकिन की हद तक मुश्किल हो सकती है। शायद हर दिन देश के किसी न किसी कोने में कोई न कोई नेता महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता मिल जाएगा। महिला जनप्रतिनिधि भी इसका शिकार बनती हैं और कभी-कभी तो सदन के भीतर ही उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां होती हैं। आइए देखते हैं कि कब-कब नेताओं ने महिला जनप्रतिनिधियों पर अमर्यादित टिप्पणियां कीं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को महिला सांसदों के साथ अपनी तस्वीर के कैप्शन को लेकर माफी मांगनी पड़ी। अभी यह विवाद पूरी तरह थमा भी नहीं था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महिला विधायक पर अपनी टिप्पणी के लिए विवाद में आ गए।


पहले शशि थरूर अब नीतीश कुमार... जब महिला माननीयों पर टिप्पणी पर फंसे ये नेता

महिलाओं पर नेताओं के बिगड़े बोल की लिस्ट बनाई जाए तो यह इतनी लंबी होगी कि नामुमकिन की हद तक मुश्किल हो सकती है। शायद हर दिन देश के किसी न किसी कोने में कोई न कोई नेता महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता मिल जाएगा। महिला जनप्रतिनिधि भी इसका शिकार बनती हैं और कभी-कभी तो सदन के भीतर ही उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां होती हैं। आइए देखते हैं कि कब-कब नेताओं ने महिला जनप्रतिनिधियों पर अमर्यादित टिप्पणियां कीं।



नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में बीजेपी की विधायक निकी हेम्ब्रम पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि मीटिंग में ही उन्हें कुछ विधायकों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। बैठक में बीजेपी विधायक हेम्ब्रम महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए रोजगार के दूसरे विकल्पों का मुद्दा उठा रही थीं। तभी नीतीश ने उन्हें बीच में टोकते हुए कह दिया- आप इतनी सुंदर हैं...लेकिन आप शायद अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जातीं। आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है। महिला विधायक को सुंदर बताते हुए उसकी बात को काटने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।



शशि थरूर
शशि थरूर

संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अलग-अलग दलों की महिला सांसदों के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। दरअसल, यह एक सेल्फी थी जिसे टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने खींचा था। इस तस्वीर के साथ थरूर ने लिखा, 'कौन कहता है कि लोकसभा काम करने की एक आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह अपने 6 साथी सांसदों के साथ...।' लेकिन 'आकर्षक' शब्द पर सोशल मीडिया पर इतना बवाल मचा कि थरूर को माफी मांगनी पड़ी।



शरद यादव
शरद यादव

दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव महिलाओं पर अपनी टिप्पणियों के लिए कई बार विवादों में घिरे हैं। 1997 में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान उनकी एक टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था, 'इस बिल से सिर्फ परकटी महिलाओं को फायदा पहुंचेगा। परकटी शहरी औरतें हमारी (ग्रामीण महिलाओं का) प्रतिनिधित्व कैसे करेंगी।'

2015 में उन्होंने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने महिलाओं के रंग और शारीरिक बनावट को लेकर टिप्पणी की। बीमा विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान शरद यादव ने कहा कि साउथ की महिलाएं सांवली तो होती हैं, लेकिन उनकी बॉडी खूबसूरत होती है। इस दौरान वह अपने हाथों से शरीर की बनावट को भी बताने की कोशिश करते हैं। यादव जिस वक्त सदन में यह सब बोल रहे थे उस वक्त ज्यादातर माननीय ठहाके लगा रहे थे।



दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश का 10 सालों तक मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह ने तो अपनी ही पार्टी की एक महिला सांसद को '100 टंच माल' बता दिया था। 2013 में मंदसौर में एक रैली के दौरान दिग्विजय सिंह ने खुद को पुराना जौहरी बताते हुए क्षेत्र की तत्कालीन सांसद मीनाक्षी नटराजन को सौ टंच माल बताया। उस वक्त नटराजन भी मंच पर मौजूद थीं। हालांकि, उन्होंने खुद पर की गई दिग्विजय की टिप्पणी का यह कहकर बचाव किया कि उनका उनके लिए व्यवहार वैसा ही है जैसे किसी पिता का अपनी बेटी को लेकर होता है।



आजम खान
आजम खान

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने तो लोकसभा में सदन का संचालन कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। मामला जुलाई 2019 का है। आजम की टिप्पणी से सदन में हंगामा मच गया। उसे सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया। बाद में आजम खान को अपनी टिप्पणी के लिए सदन में माफी मांगनी पड़ी।

आजम खान ने कभी अपनी करीबी और रामपुर से सांसद रहीं जया प्रदा पर भी सार्वजनिक तौर पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी की थी।



नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल

कभी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे नरेश अग्रवाल ने अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्री रहीं और सांसद जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' करार दिया था। दरअसल, 2018 में समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया। अग्रवाल को उम्मीद थी कि सपा उन्हें फिर राज्यसभा भेजेगी क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा था। खुद पर जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से भड़के नरेश अग्रवाल ने उनका 'फिल्मों में नाचने वाली' कहकर मजाक उड़ाया था। बाद में अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए।



संजय निरुपम
संजय निरुपम

जया बच्चन की तरह ही अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वालीं स्मृति ईरानी को भी ऐसी ही टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। 2012 में गुजरात चुनाव के नतीजों पर एक न्यूज चैनल पर बहस चल रही थी। चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बहस के दौरान कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को 'पैसे लेकर ठुमके लगाने वाली' कह दिया। कांग्रेस नेता ने कहा था, 'कल तक आप पैसे के लिए ठुमके लगा रही थीं और आज आप राजनीति सिखा रही हैं।'



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ