DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले डॉक्टर ने पहले दी वायरस को मात, अब दोबारा हुआ कोरोना संक्रमित

बेंगलुरु कोरोना वायरस का नया वैरिएंट के खतरे ने एक बार फिर पूरे विश्व को चिंतित कर दिया है। मुंबई में सोमवार को पाए गए दो मरीजों ने पहले से फाइजर की वैक्सीन लगवाई थी, इसके बाद भी वे संक्रमित हुए। वहीं, बेंगलुरु में सबसे पहले आए दो मामलों में एक डॉक्टर के दोबारा कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है। यह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के प्रभाव को दर्शाता है। शहर के डॉक्टर के बारे में कहा जा रहा था कि उसने ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद इसे कथित तौर पर हरा दिया था। उसके कोरोना निगेटिव होने की सूचना सामने आई थी। हालांकि, एक बार फिर उसमें कोरोना के लक्षण दिखे। डॉक्टर की जांच कराई गई, जिसमें वह कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। यह डॉक्टर भारत में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिले पहले दो लोगों में से एक है। वहीं, गुजरात मूल के दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। महानगरपालिका ने की है पुष्टि बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के एक अधिकारी ने डॉक्टर के दोबारा कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिला डॉक्टर फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर को आइसोलेशन में रखा गया हैं। उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। आइसोलेशन नियमों को तोड़ने पर केस दर्ज बेंगलुरु पुलिस ने अधिकारियों को बिना जानकारी दिए देश से बाहर जाने पर दक्षिणी अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुजराती मूल का दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति यहां आइसोलेशन में था। वह सूचना दिए बिना दुबई के लिए रवाना हो गया। स्वास्थ्य अधिकारियों को बिना बताए संक्रमित व्यक्ति को जाने देने को लेकर यहां के एक पांच सितारा होटल के प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम, 2020 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ