DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

कृषि मंत्री के सामने बोले राकेश टिकैत, कोरोना महामारी जैसा था किसान कानून, असली बीमारी MSP

नई दिल्ली एक साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है मगर किसानों का आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार किसानों के ऊपर से मुकदमे और एमएसपी की मांग नहीं मानेंगे तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। इसके साथ ही टिकैत ने तीनों कानूनों की तुलन कोरोना बीमारी से कर दी। बीजेपी नेता और टिकैत के बीच तू तू मैं मैंएक टीवी चैनल के प्रोग्राम में राकेश टिकैत और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे हुए थे। जिस वक्त टिकैत सरकार पर बरस रहे थे उस वक्त कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सामने बैठकर सब कुछ सुन रहे थे। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कानून खत्म होने से किसानों की 'बीमारी' खत्म नहीं हुई है। टिकैत ने कृषि कानूनों की तुलना कोरोना जैसी बीमारी से की। बहर में उनके साथ बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर भी मौजूद थे। चाहर ने राकेश टिकैत पर आरोप लगाया कि वो किसानों के कंधों पर बंदूख रखकर चला रहे हैं। किसानों की दूसरी 'बीमारी' का भी इलाज- टिकैतबीजेपी नेता चाहर ने कहा कि टिकैत किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। किसानों को भड़का रहे हैं। चाहर ने कहा कि जब कानून वापस हो चुका है तो फिर किसानों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोविड की भांति कानून का इलाज तो हो गया लेकिन अब किसानों की दूसरी बीमारियों के उपचार की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून कोरोना की तरह थे, किसानों की दूसरी 'बीमारी' का भी इलाज हो। राकेश टिकैत और बीजेपी नेता के बीच गहमा-गहमी भी हुआ और बहस खत्म होने के बाद किसान नेता बिना किसी से मिले वहां से निकल गए। टेलीवीजन स्क्रीन में दिख रहा था कि राकेश टिकैत को बुलाया भी गया मगर वो नहीं रुके। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन का फूफाजी कहा जाने लगा है कि सरकार उनकी हर बात मानती जाए और वे टस से मस नहीं हो रहे? इस सवाल का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने कौन सी मांगें मान ली हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून खत्म होने से किसानों की बीमारी दूर नहीं हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि असली बीमारी तो एमएसपी है। जब टिकैत से पूछा गया कि सरकार ने पांच लोगों के नाम मांगे हैं एमएसपी पर कमेटी बनाने का तो टिकैत बोलते हैं कि हम पांच नाम देंगे। उन्होंने पांच नामों को खुलकर नहीं बताया कि आखिरकार कौन-कौन सरकार के साथ बातचीत के लिए जाएगा। टिकैत ने कहा कि एमएसपी का इलाज दिल्ली से ही होगा। उन्होंने सरकार पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया और एमएसपी का मसला उठाया। राकेश टिकैत ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनके नेतृत्व में कमेटी बनी थी। टिकैत ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात भी कही।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ