DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बिहार: 'SP-DM के लिए हमको रोकोगे... हम सरकार हैं', देखिए कैसे भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा

पटना बिहार विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा के काफिले को रोक जाने पर भारी बवाल हुआ। बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन के अंदर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना के डीएम और एसएसपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया। 'मंत्री जी को न्याय दो...' सदन में मंत्री जीवेश मिश्रा ने खड़े होकर कहा है कि पटना के एसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया। जिसकी वजह से वो देर से सदन में पहुंचे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ये तय हो जाना चाहिए कि मंत्री बड़ा होता है या डीएम-एसपी। जीवेश मिश्रा का साथ विपक्षी सदस्यों का भी मिला। मंत्री को न्याय दो के नारे लगाने लगे। गाड़ी रोके जाने से लाल-पीला मंत्री बिहार विधानसभा में ही मंत्री जीवेश मिश्ना ऐलान कर दिया कि वो सदन में तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जाती। विपक्ष को इसके बाद मौका मिल गया, सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। मंत्री जीवेश मिश्रा काफी गुस्से में लग रहे थे, बीजेपी के विधायक भी सदन में उठकर शोर-शराबा करने लगे और सरकार की फजीहत हुई। प्रश्नोत्तरकाल में मंत्री ने मसले को उठाया विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही चल रही थी, इसके बाद देर से पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा सदन में खड़े हो गए। उन्होंने सदन को बताया कि समय पर इसलिए नहीं पहुंच पाए क्योंकि पटना के डीएम और एसएसपी अपने काफिले की एंट्री कराने के लिए उनकी गाड़ी रुकवा दी। जीवेश मिश्रा ने यह भी बताया कि डीएम और एसएसपी उस गेट का इस्तेमाल कर रहे थे जो विधानमंडल परिसर में आने के लिए मुख्यमंत्री करते हैं। '...अब मंत्रियों की पिटाई बाकी' इसके बाद सदन में ललित कुमार यादव, विजय शंकर दुबे और लेफ्ट विधायकों ने जीवेश मिश्रा के समर्थन में बयान दिया। सीपीआईएमएल के विधायक महबूब आलम ने कहा कि विधानसभा में विधायकों की पिटाई हो चुकी है, मंत्रियों की पिटाई बाकी है। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। फिर जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और मंत्रीजी को न्याय दो की नारे लगाने लगे।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ