DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

12 से 14 साल तक के बच्चों को भी लगने वाली है वैक्सीन, जानिए कब से

उमेश इसलकर, नई दिल्ली देश में कोरोना के नए वेरिएंट (Omicron Cases in India) ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब जल्द ही 12-14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। NTAGI ग्रुप के चीफ डॉ एन के अरोड़ा (Dr. N K Arora) ने कहा कि मार्च से इन बच्चों को वैक्सीन लगेगी। गौरतलब है कि इस वक्त 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। अरोड़ा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि देश में अबतक 15-17 साल के तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अगर कहें तो केवल 13 दिन में ही इस उम्र के करीब 45% बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 15-17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन तीन जनवरी से शुरू हुई थी। अरोड़ा ने कहा, 'जनवरी के अंत तक 15-17 साल के 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। इसके बाद फरवरी के शुरुआत से हम इन बच्चों को दूसरी डोज देना शुरू कर देंगे और महीने के अंत तक सबको वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाएगी। इसके बाद हम 12-14 साल के बच्चों को फरवरी के अंत से या फिर मार्च के शुरू से वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं।' विशेषज्ञों का कहना है कि 12-17 साल के बच्चे वयस्क जैसे ही होते हैं। अरोड़ा ने कहा कि इसलिए 15-17 साल के किशोरों को पहले वैक्सीन देने का फैसला किया गया। एकबार उनका वैक्सीनेशन पूरा हो जाए तो इसके बाद इसके नीचे के उम्र वाले बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। वैक्सीनेशन की टाइम लाइन समझिए -15-17 साल के 45% बच्चों को कोवैक्सिन की पहली डोज लग चुकी है। - जनवरी के आखिर तक 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। -15 से 17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन फरवरी अंत तक पूरा होने की उम्मीद। -फरवरी अंत या मार्च के शुरू में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद। -2 से 17 साल उम्र के बच्चों के लिए आपात स्थिति में कोवैक्सिन के इस्तेमाल की मंजूरी सरकार की तरफ से दी गई है। -कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि 5 से 14 साल के को मोबिलिटी वाले बच्चों को पहले वैक्सीनेशन दी जाए। 12-14 साल के बच्चों से पहले इन्हें वैक्सीनेशन की बात विशेषज्ञों ने कही है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ