DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

देशभर में ओमीक्रोन के 1431 मरीज, किस राज्य में कितने? देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली नए साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और इस वर्ष के शुरुआती महीनों में ही कोरोना वायरस के नए वेरियेंट के पीक पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के फैलने की रफ्तार से इसका डर बढ़ने लगा है। देश में हर दिन ओमीक्रोन मरीजों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में अभी 1,431 ओमीक्रोन मरीज हैं। ओमीक्रोन से गंभीर बीमारियों के नहीं मिले केस हालांकि, अच्छी बात यह है कि नए वेरियेंट से संक्रमित हो रहे लोगों में बीमारियां गंभीर रूप से अख्तियार नहीं करनी पड़ रही है। शुक्रवार को ही दिल्ली के बड़े अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) ने बताया कि उसके यहां ओमीक्रोन के कुल भर्ती 110 मरीजों में किसी को भी ऑक्सिजन सपोर्ट देने की जरूरत नहीं पड़ी है। इसका मतलब है कि ओमीक्रोन के संक्रमण से सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार या शरीर दर्द जैसी शिकायतें ही होती हैं और मरीज की हालत इतनी ज्यादा खराब नहीं होती कि उन्हें गहन उपचार की जरूरत पड़े। 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान का अगला चरण इस बीच देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दिए जाने का अभियान भी शुरू हो जाएगा। वहीं, 10 जनवरी से बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की तीसरी यानी बूस्टर या प्रिकॉशन डोज दिया जाना भी चालू हो जाएगा। ओमीक्रोन मरीजों की राज्यवार लिस्ट में महाराष्ट्र टॉप बहरहाल, देश में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। वहीं, इस लिस्ट में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। इन दोनों के अलावा, तीन और राज्यों में ही ओमीक्रोन मरीजों की संख्या तिहाई अंक में है जबकि पांच राज्यों में ओमीक्रोन के एक-एक मरीज मिले हैं। नीचे के टेबल में देखें किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित कितने मरीज हैं...
राज्य ओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र 454
दिल्ली 351
तमिलनाडु 118
गुजरात 115
केरल 109
राजस्थान 69
तेलंगाना 62
हरियाणा 37
कर्नाटक 34
आंध्र प्रदेश 17
पश्चिम बंगाल 17
ओडिशा 14
मध्य प्रदेश 9
उत्तर प्रदेश 8
उत्तराखंड 4
चंडीगढ़ 3
जम्मू-कश्मीर 3
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह 2
लद्दाख 1
हिमाचल प्रदेश 1
गोवा 1
लद्दाख 1
मणिपुर 1
पंजाब 1
कुल 1431
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ