DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पहली-दूसरी से भी बड़ी आ रही कोरोना की तीसरी लहर! हफ्ते में 3 गुना बढ़ गए केस

नई दिल्ली नए साल में कोरोना की 'ओमीक्रोन वेव' शुरू हो गई है। बीमारी की गंभीरता कम है, यह देखकर लापरवाह नहीं होना है। एक्सपर्ट का साफ कहना है कि दिसंबर के आखिर से ही कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे थे। देश की विशाल आबादी में से अगर कुछ प्रतिशत लोगों को भी अस्पताल जाने की नौबत आई तो स्वास्थ्य संसाधनों पर दबाव और परेशानी बढ़ेगी। चिंता इस बात की ज्यादा है कि ज्यादा संक्रामक क्षमता होने के कारण ओमीक्रोन वेव पहली और दूसरी लहर से भी बड़ी हो सकती है और एक दिन में केस की संख्या नया रेकॉर्ड बना सकती है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के अलग-अलग शहरों में कई गुना बढ़े कोरोना केस तीसरी लहर आने का संकेत दे रहे हैं। रविवार को समाप्त हुए हफ्ते में देश में कोरोना केस पिछले सप्ताह की तुलना में करीब तीन गुना बढ़ गए। इस अवधि में कोरोना मामलों में यह 181 प्रतिशत की उछाल है। 27 दिसंबर से 2 जनवरी वाले हफ्ते में भारत में करीब 1.3 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 12 हफ्ते में सबसे ज्यादा है। यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमण में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। पिछली सबसे अधिक बढ़ोतरी 5-11 अप्रैल, 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71% दर्ज की गई थी। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले शहर राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.59% रिकॉर्ड किया गया है। मुंबई में पॉजिटिविटी रेट अब 17 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 4.4 प्रतिशत है। बंगाल में तो दो दिन पहले ही केस पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत से ज्यादा हो गया था, ऐसे में यहां आज से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। गोवा में रविवार को संक्रमण दर 10.7% पहुंच गई। तो दिल्ली में फुल कर्फ्यू के हालात? दिल्ली में रविवार को कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि ज्यादातर मरीजों में लक्षण नहीं हैं या बहुत हल्के लक्षण हैं और मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। रविवार को कोविड-19 के मामले एक दिन पहले के 2,716 मामले से 17 प्रतिशत अधिक हैं। महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.59 प्रतिशत हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि बड़ी संख्या में मामले अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के आ रहे हैं। DDMA की योजना के तहत, अगर संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहती है तो ‘रेड’ अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसके चलते ‘पूर्ण कर्फ्यू’ लगाया जा सकता है और ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां थम सकती हैं। दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे। उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हुई थी। शुक्रवार और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत रही थी। शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि होने के बीच नए मामलों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। शहर में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25,109 हो गई है। सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने कहा, ‘एक नए वेरिएंट ने संक्रमण की नई लहर को हवा दी है। ओमीक्रोन स्वरूप की अधिक संक्रामकता है क्योंकि इसकी स्पाइक प्रोटीन में कहीं अधिक बदलाव (35) हो रहे हैं। इसलिए इससे कुल मामलों की संख्या अधिक हो सकती है। मामले तेजी से बढ़ने के पीछे ओमीक्रोन निश्चित रूप से वजह है।’ विस्फोटक स्थिति की ओर बढ़ रही आमची मुंबई महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2707 अधिक हैं। ओमीक्रोन के 50 नए मरीज भी बढ़े हैं। महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब 42,024 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 10,394 मामले आए जो राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का लगभग 90 फीसदी है। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 27 दिसंबर को 809 मामले आए थे जिसका मतलब है कि रविवार तक संक्रमण के मामलों में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,170 नए मामले आए थे। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया था कि महाराष्ट्र में अभी तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं। उधर, मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने पर शहर के नगर निकाय प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने बताया है कि 89 प्रतिशत मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली पड़े हैं। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि मुंबई में नौ केंद्रों पर 15-18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। बंगाल में भी 12 गुना केस बढ़े पश्चिम बंगाल में पिछले सात दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 12 गुना इजाफा होने के बीच राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाना शुरू किया है। आज से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया गया है। मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी। राज्य में 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 6,153 नए मामले दर्ज किए गए।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ