DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

50MP कैमरा वाले Moto G71 की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) के लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी71 (Moto G71) की आज यानी 19 जनवरी को भारत में पहली सेल है। ये सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G71 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में Snapdragon 695 चिपसेट, 6 जीबी रैम और ओएलईडी स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। वहीं, ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पहले से मौजूद सैमसंग, वीवो, ओप्पो और रियलमी के डिवासेज को कड़ी टक्कर देगा।

Moto G71 5G की स्पेसिफिकेशन
Moto G71 5G स्मार्टफोन 6.4 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अतिरिक्त फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मलेगा।

कैमरा
शानदार फोटोग्राफी के लिए Moto G71 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Moto G71 5G स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 33 वॉट Turbo पावर फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलेगा।

Moto G71 5G की कीमत और ऑफर्स
Moto G71 5G स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर देश के दिग्गज बैंकों की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक इस फोन को सस्ती ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GLVmia
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ