DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सत्यपाल मलिक से सीखें हमारे राज्यपाल... महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मेघालय गवर्नर ने तो पीएम की भी पोल खोल दी

मुंबई मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक(Satyapal Malik) के ताजा बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले(Nana Patole) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल(Maharashtra Governor) अपील की है कि वह सत्यपाल मलिक से सबक लें। उन्होंने कहा कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने बेनकाब कर दिया है और उन्होंने जो कहा वह सच है। किसानों को लेकर इस तरह का असंवेदनशील बयान एक अहंकारी और तानाशाही सरकार का मुखिया ही दे सकता है। सत्यपाल मलिक को सच बोलने के लिए बधाई पटोले ने कहा कि वे सत्यपाल मलिक को सच बोलने के साहस के लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीजेपी में किसी में भी नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं है। मोदी के कैबिनेट सहयोगी और बीजेपी के सभी नेता मोदी के सामने मौन होकर सिर झुकाते हैं। हालांकि सत्यपाल मलिक ने साहस के साथ सच कहने की बड़ी हिम्मत दिखाई है। इससे पहले मलिक ने किसानों के आंदोलन और कृषि कानूनों पर भी कड़ा रुख अख्तियार किया था। पटोले ने कहा कि शहीद किसानों के बारे में मोदी का बयान परेशान करने वाला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा क्रूर, निर्दयी व्यक्ति हमारे देश का प्रधानमंत्री है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास किसानों के लिए खेद महसूस करने का कोई कारण नहीं है। अगर ऐसा होता तो किसानों को भारी ठंड और बारिश में अपनी जान गंवानी नहीं पड़ती। किसानों को खालिस्तानी, आंदोलनकारी कहकर उनके रास्तों में कीलें नहीं ठोंकी जाती। नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए। उन्हें केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम करना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल कोश्यारी सच्चाई का पक्ष लें, संविधान के सिद्धांतों के अनुसार काम करें।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ