DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'पंजाब सरकार का अपराध क्षमा लायक नहीं...' पीएम की सुरक्षा चूक पर केंद्रीय मंत्री आठवले ने उठाई बर्खास्‍तगी की मांग

नई दिल्लीकेंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई ‘गंभीर चूक’ के मामले को लेकर शनिवार को कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। कारण है कि उसने एक ‘अक्षम्य अपराध’ किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘मोदी जी की सुरक्षा में पंजाब सरकार द्वारा भारी चूक करने के साथ-साथ अक्षम्य अपराध भी किया गया है, इसलिए पंजाब सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री का पद किसी पार्टी का नही बल्कि पूरे देश के सम्मान का पद होता है।' पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए। वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ