DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

नीट-पीजी : EWS आरक्षण पर तत्काल सुनवाई चाहती है सरकार, SC से अपील

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने ‘किसी अति आवश्यक स्थिति’ का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण संबंधी मामले की सुनवाई मंगलवार को निर्धारित करे। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र की ओर से कोर्ट के समक्ष इस मामले का जिक्र किया, जिसके बाद न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने उनसे कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की पीठ कर रही है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘आज का काम समाप्त होते ही, मैं प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण से मामले को सूचीबद्ध करने का अनुरोध करूंगा।’ मेहता ने कहा कि यदि इस मामले को मंगलवार के लिए सूचीबद्ध करना संभव नहीं है, तो इसे बुधवार के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है। आरक्षण के क्रियान्वयन संबंधी सरकारी अधिसूचना को चुनौती देने वाले चिकित्सकों की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दातार ने कहा कि यदि इस मामले को मंगलवार या बुधवार को सूचीबद्ध किया जाता है, तो उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। फिलहाल इस मामले को छह जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ