DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

लोगों पर ध्यान दीजिए, प्रचार पर नहीं.... नए साल में कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

नई दिल्ली नया साल 2022 शुरू होते ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला तेज कर दिया है। ट्विटर पर एक के बाद एक पीएम मोदी और मंत्रियों को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नए साल का संकल्प पेश किया। तंजभरे लहजे में पार्टी के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि वह महज कुछ लोगों के बजाय 130 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए काम करें। कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के लिए नव वर्ष के संकल्प : लोगों पर ध्यान केंद्रित कीजिए न कि प्रचार पर। उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री को महसूस होगा कि 130 करोड़ भारतीय एक व्यक्ति से कहीं अधिक हैं।’ गृह मंत्री अमित शाह के लिए कांग्रेस ने कहा, ‘न चुनाव, न अपराधी, न उनकी पार्टी, हम उम्मीद करते हैं कि 2022 में सभी चीजों से ऊपर हमारे देश के प्रति उनके कर्तव्य होंगे। मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ‘अपराधियों की नहीं, नागरिकों की रक्षा करिए।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के लिए जीवनपर्यंत संकल्प लिया, ‘सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए जो करना होगा, करेंगे- पहले भी, आगे भी हमेशा।’ कांग्रेस ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से अन्नदाताओं (किसानों) पर हमला नहीं बल्कि उनकी सहायता करने को कहा गया। मुख्य विपक्षी दल ने ट्वीट किया, ‘अन्नदाता देश की आवश्यकता को पूरा करते हैं, पूंजीवादी अपने लालच को पूरा करते हैं, 2022 में हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा सही पक्ष चुनेगी।’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए कांग्रेस ने संकल्प जताया, ‘सरकार की नाकामियों के लिए प्याज, नई पीढ़ी या ईश्वर की आड़ लेना बंद करें।’ सीतारमण ने जीएसटी संग्रहण में गिरावट के लिए कोविड महामारी को जिम्मेदार ठहराया था और इसे ‘ईश्वर का कृत्य’ बताया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए कांग्रेस ने कहा, ‘मौन नहीं, झूठ नहीं, बताएं देश को चीनी घुसपैठ की सच्चाई’। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के लिए कांग्रेस ने कहा, ‘अतीत से सबक लें, कोरोना की तीसरी लहर से जिंदगियों को बचाएं।’
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ