DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Sulli Deals के बाद अब Bulli Bai ऐप... इंटरनेट पर कौन कर रहा है मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी'

नई दिल्‍ली एक ऐप के जरिए इंटरनेट पर संगठित तरीके से मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया गया। दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक में महिलाओं ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। GitHub पर 'Bulli Bai' नाम का ऐप क्रिएट कर उसपर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की फोटोज डाली गईं। फिर उनकी 'बोली' लगाई गई। मामला प्रकाश में आने के बाद, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि ऐप बनाने वाले यूजर को GitHub पर ब्‍लॉक कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई पर भी बात चल रही है मगर सवाल यह है कि इंटरनेट पर इस तरह मुस्लिम महिलाओं की 'बोली' लगवा कौन रहा है? अभी छह महीने भी नहीं बीते...ऐसा ही एक मामला 2020 में भी सामने आया था। तब GitHub पर 'Sulli Deals' नाम से ऐप बनाई गई थी। सोशल मीडिया पर दावा है कि इसके पीछे 'दक्षिणपंथी' हैं जबकि आधिकारिक रूप से किसी का नाम नहीं आया है। पुलिस ने शिकायतों पर शुरू की जांचदिल्‍ली पुलिस ने एक महिला पत्रकार की शिकायत पर FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साउथ ईस्ट जिले के साइबर पुलिस थाने में IPC की धारा 509 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस भी शिवसेना की राज्‍यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर ऐक्‍शन ले रही है। इस मामले और Sulli Deals केस का राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी संज्ञान लिया है। 'Bulli Bai' : क्‍या है पूरा केस?ट्विटर पर कुछ महिलाओं ने स्‍क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए दावा किया कि 'Bulli Bai' नाम के ऐप पर उन्‍हें 'नीलाम' किया जा रहा है। ऐप का नाम एक भद्दा टर्म है जिसे एक तबका मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रयोग करता है। इस ऐप पर सैकड़ों लड़कियों की तस्‍वीरें मौजूद हैं। नए साल के मौके पर सामने आए स्‍क्रीनशॉट्स के आधार पर एक महिला पत्रकार ने पुलिस में शिकायत की। विभिन्‍न दलों की महिला नेताओं ने भी इस मामले को उठाया और कार्रवाई की मांग की। 'Sulli Deals' से क्‍या है कनेक्‍शन?दोनों ऐप्‍स का मकसद एक ही है- मुस्लिम महिलाओं का मानसिक और शारीरिक शोषण। दोनों ऐप्‍स के नाम मुसलमानों के लिए इस्‍तेमाल किए जाने वाले आपत्तिजनक शब्‍द हैं। दोनों पर ही मुस्लिम महिलाओं की तस्‍वीरें और डीटेल्‍स अपलोड की गईं। महिलाओं के ट्विटर/इंस्‍टाग्राम/फेसबुक से जानकारियां और पर्सनल फोटो चोरी कर डाली गईं। एक ऐप जहां 'सुल्‍ली ऑफ द डे' दिखाती थी, वहीं दूसरी 'बुल्‍ली ऑफ द डे।' दोनों ही ऐप्‍स GitHub पर अपलोड की गईं जो कि माइक्रोसॉफ्ट का सॉफ्टवेयर शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म है। GitHub पर कोई भी इन-डिवेलपमेंट ऐप को अपलोड और शेयर कर सकता है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ