DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

दिल्ली की जेलों में कैदी और उनके परिजन के लिए राहत, 10 फरवरी से 'मुलाकात' की परमिशन

दिल्ली : राजधानी के जेलों में बंद कैदियों और उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना की वजह से बंदियों के परिजन जेल जाकर मुलाकात नहीं कर पाते थे। मगर कोरोना का असर कम होते ही जेल प्रशासन से उन्हें राहत मिली। अब वे जेल में बंद अपने परिजन से मिल सकते हैं। कोविड-19 की स्थिति में सुधार और प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर दिल्ली के कारागार विभाग ने 10 फरवरी से कैदियों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ प्रत्यक्ष मुलाकात की अनुमति देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी। दिल्ली के कारा महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, '15 दिनों में प्रत्येक कैदी को एक 'मुलाकात' की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक 'मुलाकात' में एक आगंतुक को अनुमति दी जाएगी।' कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अधिकारियों के लगाए गए प्रतिबंधों के कारण जनवरी के पहले सप्ताह में प्रत्यक्ष मुलाकात को बंद कर दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार तक 141 कैदी संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा जेल के 168 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ