DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

कोटा में चंबल नदी की 100 साल पुरानी पुलिया पर हादसा, कार गिरने से 9 लोगों की मौत

अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान प्रदेश के कोटा शहर में रविवार की सुबह दुखद खबर लेकर आई। यहां आज एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यहां प्रदेश के सवाई माधोपुर बरवाड़ा इलाके से मध्यप्रदेश के उज्जैन शादी की बारात में जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। लोगों से भरी अर्टिगा कार कोटा शहर के बीच से निकल रही थी। लेकिन इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी के नयापुरा स्थित रियासतकालीन (लगभग 100 साल पुराने) पुल से नदी में गिर गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। देर रात हुआ हादसा, किसी को नहीं थी जानकारी मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुए इस हादसे के बाद रात भर किसी को कोई पता नहीं था। लेकिन किसी शख्स ने रात के समय इस कार को नदी में गिरते हुए देखा था। इसके बाद पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही कोटा नगर निगम का रेस्क्यू दल मौके पर बुलाया गया। कोटा नगर निगम रेस्क्यू दल ने नदी से डूबी कार से निकाले 9 शवबचाव दल के मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू शुरू किया गया और कार को तलाश शुरू की गई, लेकिन दुखद यह रहा कि इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई। कोटा नगर निगम रेस्क्यू दल ने नदी से डूबी कार में से 9 शव निकाले हैं। कोटा नगर निगम के रेस्क्यू दल विष्णु श्रंगी के नेतृत्व में सभी शव निकाले गए है। कोटा एसपी बोले- मृतकों की पहचान की जा रही है... इधर कोटा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने जानकारी दी है कि 9 लोगों के शव कार से निकाले लिए गए हैं। फिलहाल इनके नाम पते की पहचान नहीं हो पाई है। कोटा की पुलिस सवाई माधोपुर जिला पुलिस से संपर्क कर रही है और मृतकों का पता लगाया जा रहा है, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सकती है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। CM गहलोत ने जताया दुख, ट्वीट कर प्रकट की संवेदनाएं कोटा में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर शोक संतृत्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।"
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ