DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

फरीदाबाद : ग्रिल से नीचे देख रहा था बच्चा, सोसायटी की 16वीं मंजिल से गिरा, मौत

फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक सोसायटी की 16वीं मंजिल से 8 साल का बच्चा बालकनी से नीचे गिरा गया। आवाज सुनकर वहां पहुंचा गार्ड बच्चे को लेकर पास के अस्पताल भागा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के काफी देर बाद तक फ्लैट में मौजूद पैरंट्स को इसका पता ही नहीं चला। बालकनी की ग्रिल से लटक नीचे देख रहा था बच्चा ग्रेटर फरीदाबाद की आरपीएस सवाना सोसायटी के पी-12 टावर में संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी 16वीं मंजिल पर रहते हैं। रविवार दोपहर दोनों अपने काम में व्यस्त थे। खेल-खेल में ही उनका इकलौता बेटा आयुष पीछे की तरफ बालकानी में चला गया। बालकानी की ग्रिल की ऊंचाई 4 फुट के करीब है। बच्चा नीचे खेल रहे बच्चों को ग्रिल से लटककर देख रहा था। तभी उसका पैर पीछे से उठ जाने से वह अचानक नीचे गिर गया। घटना के कई घंटे बाद भी पैरंट्स को नहीं पता लगा तेज आवाज से नीचे सुरक्षाकर्मियों बाबूलाल और रोहित की नजर उस ओर गई। दोनों लहूलुहान बच्चे को तुरंत लेकर एशियन अस्पताल के स्वास्थ्य केंद्र गए, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का तब तक बच्चे के माता-पिता को पता नहीं चला था। दोनों सुरक्षाकर्मियों ने इसके बाद बच्चे के बारे में पूछताछ की, तब उसके पैरंट्स के बारे में पता चला। इसके बाद संदीप सिंह को सूचित किया गया। फिर पुलिस को सूचना दी गई और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटना के बाद सोसायटी में शोक का माहौल है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ