DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सिख सैनिकों के लिए बनाया नया कॉम्बेट हेलमेट, जानें इसमें क्या है खास

नई दिल्ली : पहली बार सिख सैनिकों की जरूरतों के हिसाब से कॉम्बेट हेलमेट तैयार किया गया है। यह सैनिकों को गोली या गोलों के छर्रों से चौतरफा सुरक्षा देगा। यह कॉम्बेट हेलमेट हल्का भी है और एंटी-फंगल और एंटी- एलर्जी है। हेलमेट को वीर नाम दिया गया इस कॉम्बेट हेलमेट को कानपुर की रक्षा फर्म एमकेयू ने डिजाइन किया है और विकसित किया है। यह कॉम्बेट हेलमेट हर मौसम में सुरक्षित है, साथ ही यह केमिकल से भी सुरक्षा देगा और आग से भी। इसमें झटके सहने की क्षमता भी है। एमकेयू के प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता के मुताबिक इस हेलमेट को वीर नाम दिया गया है। इसे सिख सैनिक अपनी पगड़ी के कपड़े के ऊपर आराम से पहन सकते हैं। आस्था या पहचान से समझौता नहीं मनोज गुप्ता ने कहा कि हमने अपने सिख सैनिकों के लिए बेहतर हेलमेट की जरूरत देखी और वीर को डिजाइन किया। हमने उनकी आस्था या पहचान से समझौता किए बिना उनके सिर की पर्याप्त सुरक्षा के लिए इसे बनाया है। यह वीर हेलमेट इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसमें हेड माउंटेड सेंसर और आधुनिक लड़ाकू उपकरण जैसे कम्युनिकेशन सिस्टम, नाइट विजन गॉगल्स और कैमरे आसानी से फिट किए जा सकते हैं। जरूरत के हिसाब से हेलमेट तैयार किया एमकेयू के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज गुप्ता ने कहा कि सिख की पगड़ी उसका गौरव है। यह न केवल आस्था है बल्कि साहस, स्वाभिमान, समर्पण का प्रतीक भी है। उनके साहस को सलाम करते हुए हमने उनकी जरूरत के हिसाब से हेलमेट तैयार किया है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ