DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन में हुई हिंसा से चर्चा में आए थे दीप सिद्धू, जानें बड़ी बातें

Actor Deep Sidhu Dies in Road Accident in Haryana: पंजाबी ऐक्‍टर (Punjabi Actor Deep Sidhu Dies) थे। लाल किला हिंसा मामले में वह मुख्‍य आरोपी थे। हाल में सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिद्धू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। करनाल टोल प्‍लाजा के पास एक कार दुर्घटना में सिद्धू (Deep Sidhu Death) की मंगलवार को मौत हो गई। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में सिद्धू का जन्म 1984 में एक जाट सिख परिवार में हुआ था। सिद्धू को 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गए थे। वो ऐतिहासिक स्मारक में प्रवेश कर गए थे। उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था। लालकिला हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों ने दो कांस्टेबलों से 20 कारतूस वाली दो मैग्जीन छीन ली थीं। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। किसान संगठनों का दावा था कि सिद्धू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड अभ‍िनेता सनी देओल के लिए गुरदासपुर में जमकर प्रचार किया था। पिछले साल दिसंबर में देओल ने सिद्धू से दूरी बना ली थी। कुछ वक्त पहले सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में सिद्धू सिंघु बॉर्डर पर किसानों संग खड़े थे। वीडियो में वह एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बात करते हुए भी दिखे थे। इस वीडियो के बाद पंजाब के किसानों की पढ़ाई और उनके स्टेटस को लेकर तमाम चर्चाएं भी शुरू हुई थीं। 26 जनवरी के बाद से ही सिद्धू, उनकी पत्नी और करीबी लोगों के मोबाइल नंबरों को पुलिस ने सर्विलांस पर ले रखा था। अंदेशा था कि सिद्धू बिहार के रास्ते नेपाल भागना चाहते थे। स्पेशल सेल को जब उनके करनाल के पास आने का इनपुट मिला तो उन्‍हें वहां ट्रैप लगाकर दबोच लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही सिद्धू के समर्थन में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी थीं। कैलिफोर्निया नाम के ट्विटर अकाउंट समेत कई अकाउंट से उसे रिहा करने की मांग उठने लगी थी। सिद्धू किसान आंदोलन में लगातार एक्टिव थे। कुछ दिन पहले उन्‍हें 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) के साथ रिश्तों को लेकर एनआईए ने नोटिस भी जारी किया था। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में भीड़ को उकसाने के संबंध में दर्ज एक मामले में उनकी तलाश थी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ