DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

ब्रिटेन की महारानी हुईं कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने उनके स्वस्थ होने के लिए की प्रार्थना

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बकिंघम पैलेस ने रविवार को एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय में सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण हैं। एलिजाबेथ द्वितीय (95) अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं महारानी एलिजाबेथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। जानकारी के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बेटे प्रिंस चार्ल्स इसी महीने कोविड-19 संक्रमित हुए थे। इससे ठीक पहले वह महारानी से भी मिले थे। जिसके बाद डॉक्टरों ने महारानी की निगरानी बढ़ा दी थी। हालांकि बकिंघम पैलेस ने महारानी की स्थिति ठीक बताई है। यह जानकारी मिलने के बाद ने उनके जल्द स्वस्थ होनी की प्रार्थना की। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 10 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना पड़ता है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ