DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अंग्रेजी की गलतियों को लेकर अठावले ने लगाई थरूर की 'क्लास', कांग्रेस नेता बोले- JNU में किसी को ट्यूशन की जरूरत

नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रीय रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के बीच ट्विटर पर अंग्रेजी को लेकर एक 'जंग' छिड़ गई है। इसकी शुरुआत थरूर के एक ट्वीट से हुई जिसमें उन्हें दो शब्दों की गलत स्पेलिंग लिखी। उनकी इस गलती को अठावले ने पकड़ लिया और थरूर पर तंज कसते हुए उनकी गलतियों को ट्विटर (Twitter) पर रि-ट्वीट कर दिया। अब शशि थरूर ने इस पर पलटवार किया है और इसे जेएनयू (JNU) से जोड़ दिया है। सबसे पहला ट्वीट शशि थरूर ने किया, जिसमें उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में सीतारमण के पीछे रामदास अठावले भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। थरूर ने लिखा, 'बजट डिबेट करीब दो घंटे तक चली। मंत्री रामदास अठावले के चेहरे पर हैरानी वाले हावभाव सब कुछ कह रहे हैं। यहां तक कि पहली पंक्ति में बैठे लोगों को भी अर्थव्यवस्था और बजट को लेकर वित्तमंत्री के दावों पर विश्वास नहीं हो रहा है।' अठावले ने पकड़ी थरूर की गलतियांउनके इस तंज का जवाब अठावले ने अपने अंदाज में दिया। अठावले ने लिखा, 'डियर शशि थरूर जी, कहा जाता है कि बेवजह के बयान देते समय गलती होना लाजमी है। यहां 'Bydget' नहीं BUDGET होगा, और rely 'reply' होगा! लेकिन हम समझ सकते हैं!' शशि थरूर अपनी बेहतरीन अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वह अंग्रेजी के नए और बड़े शब्दों का इस्तेमाल करके सभी को चौंका देते हैं। लेकिन ट्विटर पर अठावले ने उनकी 'क्लास' लगा दी। शशि थरूर ने दिया मामले को 'जेएनयू' एंगलइसके जवाब में शशि थरूर ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया। उन्होंने इसके लिए लापरवाही से टाइपिंग को जिम्मेदार ठहराया। अपनी ट्वीट में थरूर ने लिखा, 'लापरवाही से टाइपिंग करना खराब अंग्रेजी से बड़ा पाप है! लेकिन चूंकि आप सिखा रहे हैं तो जेएनयू में कोई है जो आपके ट्यूशन का लाभ उठा सकता है।' शशि थरूर का इशारा जेएनयू की नई कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की ओर था जिन्हें प्रेस रिलीज में व्याकरण संबंधी गलतियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ