DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

एडवांस फीचर्स के साथ Xiaomi और Samsung के ये स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, यहां जानिए संभावित कीमत

स्मार्टफोन बाजार की दो दिग्गज टेक कंपनियां शाओमी (Xiaomi) और सैमसंग (Samsung) आज यानी 9 फरवरी को अपने शानदार डिवाइसेज ग्लोबल बाजार में उतारने वाली हैं। शाओमी की ओर से रेडमी नोट 11 और नोट 11 एस को पेश किया जाएगा, जबकि सैमसंग अपने शानदार फोन्स गैलेक्सी एस 22, गैलेक्सी एस 22 प्लस और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा से पर्दा उठाएगी। इन दोनों कंपनियों के हैंडसेट्स के आने से स्मार्टफोन बाजार में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ जाएगा।


Redmi Note 11 सीरीज :

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज भारतीय बाजार में अपने दो शानदार डिवाइस रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11) और रेडमी नोट 11 एस (Redmi Note 11s) को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कई बार टीज किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी नोट 11 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और नोट 11एस में Helio G96 एसओसी दी जा सकती है। इन दोनों में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट करेगा।

रेडमी नोट 11 और नोट 11 एस स्मार्टफोन्स में यूजर्स को रियर पैनल पर एक जैसा कैमरा सेटअप मिल सकता है। नोट 11 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है, जबकि यूजर्स को रेडमी नोट 11 में 108 मेगापिक्सल लेंस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों फोन्स के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : आपका Smartphone वायरस से प्रभावित है या नहीं, पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

संभावित कीमत :

लीक्स की मानें तो रेडमी नोट 11 सीरीज के दोनों मॉडल्स की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इन दोनों डिवाइसेज को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S22 सीरीज :

कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) आज अपनी बहुचर्चित गैलेक्सी एस 22 सीरीज ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22), एस 22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) और एस 22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है। इन तीनों स्मार्टफोन्स में यूजर्स को एमोलेड स्क्रीन से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है। इसके अलावा फोन्स में फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा दिया जा सकता है, जो कि तीनों डिवाइस का सेलिंग प्वाइंट होगा।

ये भी पढ़ें : गुम हो गया है Aadhaar Card? यहां है वापस पाने का आसान तरीका

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 22 सीरीज की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस अगामी सीरीज के तीनों मॉडल की कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच रखी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xz4VUTJ
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ