DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'फुल करा लें टंकी, खत्‍म हो रहा मोदी सरकार का चुनावी ऑफर...' पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका के बीच राहुल गांधी का तंज

Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) बढ़ने की आशंका के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर तीखा तंज किया है। उन्‍होंने एक ट्वीट कर लोगों को अपनी गाड़ी की टंकी फटाफट फुल करा लेने की सलाह दी है। राहुल ने पांच राज्‍यों में चुनाव (Elections in 5 States) के बाद पेट्रोल-डीजल के मूल्‍य बढ़ने की ओर इशारा (Rahul Hints Petrol Price increase) किया है। उन्‍होंने कहा है कि मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफर खत्‍म होने वाला है। कांग्रेस नेता ने यह ट्वीट पांच राज्‍यों में चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की आशंका जताने वाली खबरों के बीच किया है। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, 'फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए। मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफर खत्‍म होने जा रहा है।' यूपी सहित पांच राज्‍यों में चुनाव के मद्देनजर बीते चार महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (क्रूड) की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को क्रूड के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थीं। यह 9 साल में सर्वाधिक स्‍तर है। वैसे शुक्रवार को दाम थोड़ा घटकर 111 डॉलर प्रति बैरल हो गए थे। इसके बावजूद भी तेल की लागत और खुदरा बिक्री दरों के बीच का अंतर बढ़ता जा रहा है। खुदरा ईंधन विक्रेताओं (ऑयल मार्केट‍िंंग कंपनियों) को लागत वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 16 मार्च तक 12 रुपये प्रति लीटर से भी ज्‍यादा बढ़ाने की जरूरत है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि चुनाव खत्‍म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा था कि बीते दो महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के दाम बढ़ने से सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लागत वसूली के लिए 16 मार्च 2022 या उससे पहले ईंधन की कीमतों में 12.1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी होगी। तेल कंपनियों के मार्जिन को भी जोड़ लें, तो 15.1 रुपये प्रति लीटर की मूल्यवृद्धि करने की जरूरत होगी। क्रूड की कीमत में उछाल को रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ