DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन के साथ Crossbeats की Orbit X भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे 15 स्पोर्ट्स मोड

भारतीय कन्सूमर टेक्नालजी ब्रांड क्रॉसबीट्स (Crossbeats) ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच Orbit X को भारत में लॉन्च किया है, जो फुल टच एमोलेड गोल डिस्प्ले के साथ आती है। इस प्रीमियम स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड्स सहित कई एडवांस हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इस वॉच का मुकाबला रियलमी, शाओमी और अर्बन जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच से होगा।


Orbit X स्मार्टवॉच की कीमत:

कंपनी ने Orbit X की कीमत 5999 रुपये रखी है। इस स्मार्टवॉच को मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू कलर में कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुई Dizo Watch 2 Sports, कीमत 2000 रुपये से कम

Orbit X स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स:

Orbit X स्मार्टवॉच में 1.35 इंच की एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Orbit X स्मार्टवॉच स्प्लिट स्क्रीन और ट्रिपल थीम मेनू के साथ आती है। यूजर्स इस वॉच में अपने हिसाब से विजेट्स को सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही वॉच में 15 स्पोर्ट्स मोड्स, आकर्षक वॉच फेस और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर का सपोर्ट मिलेगा।

क्रॉसबीट्स के सह-संस्थापक अर्चित अग्रवाल ने कहा कि इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर देश के युवाओं के लिए तैयार किया गया है। इस स्मार्टवॉच को आज के समय के हिसाब से बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस स्मार्टवॉच में यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : Buy Now Pay Later: आज खरीदारी और कल पेमेंट की बारी, Loan लेने की ये सेवा पड़ेगी भारी, जानिए ये 4 वजह

आपको बता दें कि टेक ब्रांड क्रॉसबीट्स ने कुछ महीने पहले ही ऑर्बिट और ऑर्बिट स्पोर्ट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। ये दोनों ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच हैं और दोनों इन-ऐप जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आती हैं। ऑर्बिट रेंज की स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर लगा है। साथ ही इनमें कॉलिंग के लिए डायल पैड भी दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nKkqEgV
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ