DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

353 रुपये की EMI पर घर लायें ये खास पर्सनल रेफ्रीजिरेटर, अब सारा दिन रहो कूल

गर्मी शुरू हो गई है और ऐसे में ठंडा-ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक्स सबको चाइये होती है। अब ऐसे में फ्रिज़ सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। अक्सर आपने देखा होगा की घरों में एक या दो फ्रिज रहते हैं। कई बार स्पेस की कमी की वजह से भी फ्रिज(Refrigerator)ज्यादा नहीं पाते। लेकिन अब मार्केट में मिनी साइज़ के रेफ्रीजिरेटर आने लगे हैं जिसे आप अपने रूम में भी रख सकते हैं। ये साइज़ में इतने छोटे होते हैं कि इन्हें आप आसानी रख सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको पर्सनल रेफ्रीजिरेटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि 10 हजार रुपये से कम में आते हैं।

 

LG मिनी रेफ्रीजिरेटर

LG का मिनी रेफ्रीजिरेटर (मॉडल GL-M051RSWC )आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल 45 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें आप खाने-पीने की चीजें रख सकते हैं। यह मॉडल आपको सिंगल डोर और 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलेगा। यह मिनी रेफ्रीजिरेटर स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट है। इसके अलावा आपको अलग से फ्रीजर भी इसमें मिल जाता है। यह प्रोडक्ट वाइट कलर में आपको मिलेगा और फ्लिप्कार्ट पर इसकी कीमत 7,990रुपये है। कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। आप इसे 503 रुपये की EMI पर ले जा सकते हैं।

 

Godrej क़्युब पर्सनल कूलिंग सॉल्यूशन

Godrej 30 L क़्युब पर्सनल कूलिंग सॉल्यूशन (मॉडल ‎TEC Qube 30L HS Q103 Black) आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अमजेन पर इसकी कीमत 7,490 रुपये है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। आप इसे 353 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। यह मॉडल सिंगल डोर है और आपको इसमें 30 लीटर की कैपेसिटी में मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट में आपको एडवांस सॉलिड स्टेट इलेक्ट्रॉनिक कुलिंगटेक्नोलॉजी मिल जाती है और इसके साथ ही इसे कोई डीफ़्रॉस्टिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती। यह आसानी से होम इन्वर्टर पर भी काम करता है।

Haier मिनी रेफ्रीजिरेटर

Haier 53 L 2 स्टार डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर मिनी रेफ्रिजरेटर (HR-65KS, काला) आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत 9,474 रुपये है। आप इसे 446 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह 53 लीटर की कैपसिटी के साथ है। यह सिंगल डोर मिनी रेफ्रीजिरेटर में आप बॉटल,खाने-पीने का सामान आसानी से रख सकते हैं और इसमें आपको चिलर ज़ोन भी मिलता है जो आपको एक छोटे से फ्रिज में भी पूरी तरह से ठंडा करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JA5l2WR
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ