DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

इस खास orbit light के साथ Oppo F21 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

नया Oppo F21 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है जोकि एक खास orbit light के साथ आया है। यह लाइट इसके  बैक पैनल पर दी गई है जोकि जो कि नोटिफिकेशन लाइट का भी काम करती है और जब कैमरा ऑन होता तो उस दौरान भी यह लाइट जलती है। इस फोन का डिजाइन इम्प्रेस करता है और की अच्छे फीचर्स से लैस है। अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस  नया Oppo F21 Pro स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

कीमत और उपलब्धता

Oppo F21 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। सनसेट ऑरेंज के साथ फाइबर ग्लास लेदर डिजाइन है जिस पर लीची ग्रेन टेक्स्टर है। फोन को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। Oppo F21 Pro की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी।

 

डिस्प्ले और फीचर्स

Oppo F21 Pro में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4x रैम है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर कम करता है। Oppo F21 Pro में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है।

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के तीन रियर कैमरे दिए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेस है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वजन 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dJuFnhb
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ