DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

2000 रुपये से कम में खरीदें ये हैं बेस्ट Full HD Webcams, वीडियो मीटिंग होंगी बेहद आसान

इन दिनों ज्यादातर बजट लैपटॉप (budget laptops) में औसत से कम वाले कैमरे ही होते हैं। मगर वर्क फ्रॉम होम, मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेज, एग्जाम्स आदि के लिए अच्छे डेस्कटॉप (desktops) और लैपटॉप (laptops) को सपोर्ट करने वाले पीसी वेबकैम (PC Webcams) की तलाश में हैं, तो अच्छी कंपनियों के वेबकैम 2000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही वेबकैम के फीचर्स और कीमत…

Logitech C270
Logitech C270 वेब कैमरा आपको 3MP की फोटो क्लिक करने के साथ यह एचडी वीडियो कॉल (HD video call) की सुविधा प्रदान करता है। यह वेबकैम 60 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ऑटोमैटिक लाइट एडजस्ट करने की सुविधा मिलती है। इसमें नॉइज को कम करने के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स ( built-in noise-reducing microphone) दिए गए हैं। यह एक यूनिवर्सल क्लिप के साथ आता है। यानी इसे स्क्रीन के साथ आसानी से अटैच कर करेंगे या फिर शेल्फ या डेस्क के साथ भी इसका उपयोग किया जा सकता है। साथ ही, इसमें वीडियो एंगल को चेंज करना भी आसान है। यह Windows 10, Windows 8, Windows 7, Mac OS 10.10 या इससे ऊपर के वर्जन, Chrome OS को सपोर्ट करता है। यह 2 साल की वारंटी के साथ आता है। इसकी ऑनलाइन कीमत 1499 रुपये है।

Zebronics Zeb-Ultimate Pro
Zebronics Zeb-Ultimate Pro एक फुल एचडी वेब कैमरा है जो 5Pलेंस और 1080p में 30fps पर रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। वेबकैम बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आता है और इसमें एक ऑटोमैटिक व्हाइट बैलेंस (automatic white balance) फीचर है। इसमें आपको नाइट विजन फीचर के साथ एलईडी लाइट्स की सुविधा भी मिलती है। एलईडी लाइट को मैनुअली भी अपनी जरूरत के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं। यह यूनिवर्सल क्लिप के साथ आता है। जिसे किसी भी लैपटॉप के साथ आसानी से अटैच किया जा सकता है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी देती है। इसकी कीमत 1599 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qlBjiN0
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ