DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

7000mAh की ताकतवर बैटरी के साथ आ रहा है नया TECNO POVA 3 स्मार्टफोन , इस होगा लॉन्च

जो लोग सारा दिन अपने फोन में लगे रहते है वो अक्सर बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन फिर से बैटरी पूरा दिन चल नहीं पाती। ऐसे यूजर्स के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जो कम बैटरी की समस्या को काफी हद कम कर सकता है। 7000mAh की ताकतवर बैटरी के साथ TECNO अपना नया स्मार्टफोन POVA 3 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस फोन को को भारत में 20 जून को लॉन्च करेगी। इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर TECNO POVA 3 का लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो TECNO POVA 3 के साथ 11 जीबी तक की रैम मिलेगी जिसमें करीब 5 जीबी तक वर्चुअल रैम शामिल होगा। इसके अलावा फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। टेक्नो के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलेगा।



TECNO POVA 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के साथ बेहतर गेमिंग के लिए 4डी वाइब्रेशन और जेड एक्सिस लिनियर मोटर मिलेगा। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा।

बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। आपको याद दिला दें कि Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च किया है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। आपको याद दिला दें कि Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च किया है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है। बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। आपको याद दिला दें कि Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च किया है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HvTZDqg
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ