DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अब घर के कोने-कोने की सफाई होगी चुटकी में, ये हैं बेस्ट Cordless Vacuum Cleaner

आपके घर में बहुत धूल आती है या आपके घर में धूल के कणो से किसी को एलर्जी है तो सिर्फ झाड़ू से क्लीन करके सफाई नहीं हो पाएगी। इसके लिए आपको चाहिए डीप क्लीनिंग जिसमें आपकी मदद वैक्यूम क्लीनर करेगा और अगर वो कॉर्डलेस हो तो स्पेस का इशू भी नहीं और इस्तेमाल करने में भी आसानी होती है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए बेहतर और हाई-क्वालिटी वाले वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन लेकर आये हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें और डिटेल में -

 

Kent Cordless Vacuum Cleaner

आपको सबसे पहले केंट ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर मॉडल नंबर 16068 के बारें में जानकारी देते हैं जो आपको ‎112 x 26 x 27 सेंटीमीटर के साइज और 3.15 किलोग्राम वेट के ऑप्शन में मिलेगा। यह 4-5 घंटे चार्ज होने पर आपको 30 मिनट का रनिंग टाइम देता है। इसके साथ ह यह आपको हल्की ABS बॉडी से बना हुआ मिलता है जिससे यह लाइट वेट भी होता है। यह कॉर्डलेस है इसलिए इसे इस्तेमाल करना आसान है और काम करते वक़्त इसमें वायर उलझने की भी कोई समस्या नहीं होती। यह झाड़ू से ज़्यादा अच्छी सफाई करता है जिससे आप फर्श, पर्दे, कालीन, आदि को आसानी से साफ़ कर सकते हैं। यह 130 वाट की कैपेसिटी के साथ बैगलेस मॉडल है जिससे आपको कूड़ा फेंकने में भी दिक्कत नहीं होती। इसमें आपको धोने वाले HEPA फ़िल्टर लगा हुआ मिलता है जो धुल को बारीकी से साफ़ करता है। यह आपको ब्लू कलर में ऑनलाइन 6,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

Black + Decker Cordless Vacuum Cleaner

 

आप ब्लैक+डेकर ब्रांड के मॉडल नंबर ‎BSV2020G-B1 को भी देख सकते हैं, जो आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 4 AW सक्शन पावर,58 मिनट रनटाइम, 65 ml डस्ट बाउल क्षमता और फुल चार्ज होने में करीब 5घंटे का समय लेता है। यह आपके घर में हार्ड फर्श, एरिया रग और कार्पेट क्लीनिंग आसानी से करता है और इसके साथ ही यह आपको सेल्फ स्टैंडिंग डिज़ाइन और 3-स्पीड कंट्रोल के साथ एंगल्ड फ्लोरहेड के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसकी पवैक्यूम क्लीनर के वी आकार के ब्रिस्टल पैटर्न को पैट एनिमल हेयर, डस्ट, चीरियोस और टुकड़ों सहित किसी भी साइज के सामान को क्लीन कर सकते हैं। इसमें आपको रबर ब्रिस्टल,एलईडी फ्लोरहेड के साथ पेटेंट एंटी-टेंगल ब्रश भी मिलता जाता है। इसके साथ ही आपको रिमूवेबल बैटरी मिलती है जिसको यूनिट से हटा कर आसानी से चार्ज करके दोबारा फिट किया जा सकता है। यह वैक्यूम क्लीनर आप ब्लू कलर में ऑनलाइन 7,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

 

 

Probus Cordless Vacuum Cleaner

 

इस लिस्ट में आपको बात करते हैं प्रोबस ब्रांड के मॉडल नंबर ‎W11 Probus Vacuum Cleaner के बारें में जो आपको कॉम्पैक्ट सजी और लाइट वेट के साथ मिलता है। यह वैक्यूम क्लीनर आपको 600W की क्षमता के साथ मिल जाएगा जिसमें आपको 15000 पा स्ट्रांग सक्शन पावर मिलती है।इसकी मदद से आप टाइल्स, संगमरमर, कालीन, लकड़ी के फर्श, सोफा और सभी प्रकार के टुकड़ों, बाल, धूल, आदि को अच्छे तरीके से क्लीन कर सकते हैं। यह पोर्टेबल है जो बेहद हल्का और चिकना है जिससे आप आसानी साडी गंदगी क्लीन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको HEPA फ़िल्टर मिलता है जो बारीक़ धूल को भी साफ़ करता है। इसमें आपको अलग-अलग अटैचमेंट मिलती है और यह वैक्यूम क्लीनर आपको गीले और ड्राई क्लीनिंग दोनों सर्फेस को आसानी से साफ करने में मदद कर सकता है। आप यह मॉडल ड्यूल कलर वाइट एंड गग्रे कलर अं ऑनलाइन 3,499 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा जिसके साथ कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4BWkKaO
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ