DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Telegram इस्तेमाल करने के लिए अब लगेगा चार्ज! प्रीमियम सर्विस इसी महीने होगी लॉन्च

भारत में इंस्टेंट मै सेजिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है,और खास बात यह है कि इस लॉकडाउन में भी इंस्टेंट मैसेजिंग का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram आप जरूर इस्तेमाल करते होंगे। अब कंपनी इसका पेड वर्जन यानी सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा इसी महीने भारत में लॉन्च होगी। इसकी जानकारी खुद टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव (Pavel Durov)ने दी है। टेलीग्राम प्रीमियम के यूजर्स को चैट की लिमिट में छूट मिलेगी। इसके अलावा बड़ी मीडिया फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि टेलीग्राम का सीधा मुकाबला सिग्नल और व्हाट्सएप से है।

प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सदस्यता-आधारित पेशकश, टेलीग्राम प्रीमियम इस महीने के अंत तक लॉन्च की पावेल ने कहा, 'हमारी मौजूदा सुविधाओं को मुक्त रखते हुए हमारे सबसे अधिक डिमांड वाले यूजर्स को और अधिक सुविधा देने के लिए एक पेड सर्विस की जरूरत है।

 

इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram का पेड वर्जन यानी सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा इसी महीने भारत में लॉन्च होगी। इसकी जानकारी खुद टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने दी है। टेलीग्राम प्रीमियम के यूजर्स को चैट की लिमिट में छूट मिलेगी। इसके अलावा बड़ी मीडिया फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। एक ब्लॉग पोस्ट में पावेल ने कहा, 'हमारी मौजूदा सुविधाओं को मुक्त रखते हुए हमारे सबसे अधिक डिमांड वाले यूजर्स को और अधिक सुविधा देने के लिए एक पेड सर्विस की जरूरत है।'

मौजूदा समय में टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 50 करोड़ है। इतना ही नहीं टेलीग्राम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले टॉप-10 एप में भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पेड सर्विस लॉन्च होने का मतलब यह नहीं है कि फ्री यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाएंगे। पेड सर्विस से कंपनी को रेवेन्यू की उम्मीद है। टेलीग्राम की पेड सर्विस के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mG2QMFx
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ