DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

BSNL लाया सस्ते Prepaid Plans, सिर्फ 319 रुपये में मिलेगी 65 दिनों की वैलिडिटी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तीन नए प्रीपेड प्लान मार्केट में पेश किये हैं। कंपनी ने 99 रुपये (18 दिन) 118 रुपये (20 दिन) और 319 रुपये (65 दिनों)की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। ये सब प्लान्स उन यूजर्स को पसंद आ सकते हैं जिनका बजट कम होता है। अब ये प्लान्स सस्ते तो हैं लेकिन ये 4G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन सभी प्लान के फीचर्स और खूबियां।

bsnl Rs 319 Prepaid Plan के फीचर्स

BSNL के इस प्लान की कीमत 319 रुपये है, जो यूजर्स को कुल 300 SMS और 65 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग के साथ 10GB एकमुश्त डेटा प्रदान करता है। यदि आपको ज्यादा डेटा और एसएमएस की जरूरत नहीं है, तो यह प्रीपेड प्लान आपके लिए एक विकल्प हो सकता है।

BSNL Rs 99 Prepaid Plan के फीचर्स

BSNL का नया 99 रुपये का प्रीपेड प्लान यूजर्स को 18 दिनों के लिए मुफ्त पीआरबीटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश करता है, लेकिन इसमें कोई डेटा या एसएमएस लाभ शामिल नहीं हैं।

BSNL Rs 118 Prepaid Plan के फीचर्स

BSNL का 118 रुपये का प्लान 20 दिनों की वैधता के साथ आएगा और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 0.5GB डेली डेटा मिलेगा। दैनिक डेटा की खपत के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 Kbps तक कम हो जाएगी। यूजर्स को इस प्लान के साथ SMS का फायदा भी नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें फ्री PRBT सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

BSNL Rs 228 Prepaid Plan

बीएसएनएल एसटीवी 228 एक मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस/दिन के साथ आएगा। दैनिक 2GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक कम हो जाएगी। आपको बता दें कि बीएसएनएल इस प्लान के साथ यूजर्स के लिए प्रोग्रेसिव वेब ऐप पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस भी बंडल करेगी।

BSNL Rs 239 Prepaid Plan

बीएसएनएल का 239 रुपये का प्रीपेड प्लान 10 रुपये के टॉकटाइम वैल्यू के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ 2GB दैनिक डेटा के साथ आता है। 2GB डेटा की खपत के बाद बाकी दिनों के लिए इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी। इस प्लान के साथ गेमिंग बेनिफिट्स भी दिए गए हैं। टॉकटाइम वैल्यू यूजर्स के मुख्य खाते में जोड़ा जाएगा। महीने के किसी खास दिन इन प्लान्स से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अगले महीने उसी तारीख को फिर से इन प्लान्स से रिचार्ज करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zi8aV02
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ